बिग बॉस फाइनलिस्ट रहे मनु पंजाबी ने जयपुर मीडिया से बातचीत करी. मनु ने अपने बिग बॉस के अनुभव को शेयर करते हुए कहा की जब बिग बॉस में कॉमन पर्सन को गेस्ट के रूप में इन्वाइट किया गया, तो मुझे लगा कि यही सही चांस है जब मैं एक कॉमन मैन की भांति शामिल होकर अपने टैलेन्ट को दुनियां के सामने ला सकता हूं। रियलिटी शो के बाद मिली शोहरत ने मुझे भले ही अब आम आदमी नहीं रहने दिया हो, लेकिन कॉमन मैन मेरे दिल में अब भी जिन्दा है।’’ यह कहना है टीवी रियलिटी शो ‘‘बिग बॉस सीजन 10’’ के फाइनलिस्ट रहे मनु पंजाबी का। मूलतः जोधपुर के रहने वाले मनु पंजाबी पिंकसिटी को ही अपना घर और कॅरियर में सक्सेस का लकी चार्म कहते हैं। मंगलवार को वैषाली नगर स्थित रॉमिल्स रूफटॉप रेस्टोरेन्ट में हुए ‘‘मीट एण्ड ग्रीट’’ कार्यक्रम में मनु पंजाबी ने अपने फैन्स से मुलाकात की और बिग बॉस एवं ग्लैमर लाइफ से जुड़े अपने एक्सपीरियन्स शेयर किए।
200 पर्सेन्ट रियल है शो
मनु पंजाबी ने बताया कि पहले मैं भी बिग बॉस सहित दूसरे रियलिटी शोज को स्क्रिप्टेड मानता था। पहले के कई कंटेस्टेन्ट्स ने भी इसे स्क्रिप्टेड ही बताया, लेकिन जब मैं इस शो में गया तो महसूस किया कि यह शो तो रियलिटी का भी बाप है और 200 पर्सेन्ट रियल है। अब आप ही सोचें कि सिर के बल गिरना और चोट लगने पर 7-8 टांके आना कभी स्क्रिप्टेड नहीं हो सकता।
सलमान का सिखाया अब आएगा काम
बिग बॉस शो की फैन फॉलोइंग 40 करोड़ से भी ज्यादा है और इसका 30 पर्सेन्ट से भी ज्यादा शेयर सिर्फ सलमान खान का है। सलमान मेरे लिए एक सुपर्ब पर्सन है। मैंने कभी ऐसा नहीं देखा कि किसी रियलिटी शो के होस्ट इतना फ्रैण्डली होते हों, जितना कि सलमान खान मेरे लिए थे। उनके साथ मेरी कैमिस्ट्री अच्छी रही। घर के बड़े बुजुर्ग की भांति वे हमसे व्यवहार करते थे। सलमान मेरे मेंटर रहे और एडवाइजर भी। शो के दौरान गलती करने पर डांट देते थे, जिसमें भी हमें बड़ा मजा आता था। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है जो कि फ्यूचर में मेरे काम आएगा। उनके पास बहुत बड़ा ज्ञान का भण्डार है।
हो गया हूं फिट एण्ड हिट
ऑनेस्टली कहूं तो मैंने बिग बॉस में शारदा बाई की तरह काम करना सीखा। घर के छोटे-बड़े सभी काम हमको करने होते थे। बच्चों को चाय बनाकर पिलाई और खूब एंटरटेन भी किया। चीनी के परांठे बनाए क्योंकि हमें अपनी सेहत को लेकर बहुत कॉन्षियस रहना पड़ता है। अब उसी की बदौलत फिट एण्ड फाइन हो गया हूं, जो सभी को अच्छा लग रहा है। मेरे फैन्स ने भी इस स्टाइल को हिट कर दिया है।
बैग मिलते ही बाहर आने की थी प्लानिंग
मैंने मिड शो के दौरान ही तय कर लिया था कि जिस दिन 10 लाख रूपये वाला बैग मुझे मिल जाएगा, उसी दिन मैं बिग बॉस का घर छोड़ दूंगा। मनवीर सहित शो के अन्य पार्टिसिपेन्ट्स से भी मैंने यह बात शेयर की थी और एडवाइज भी ली थी। नेम, फेम के साथ ही मैंने बैग मिलते ही बिग बॉस के घर को अलविदा कह दिया।
मनवीर के साथ शो जल्द
शो के विनर मनवीर के साथ मेरी दोस्ती बहुत गहरी है। मनवीर ने मुझे बहुत सपोर्ट और कोऑपरेट किया है। शो के दौरान भी और शो से बाहर भी हम अच्छे दोस्त हैं। अभी मनवीर को साथ लेकर कई शोज की प्लानिंग चल रही है। बिग बॉस के दौरान भी मैं चिल्ला चिल्लाकर कहना चाहता था कि इण्डिया के सबसे बड़े शो के लिए मेरा सलेक्षन हो गया है, लेकिन चैनल और प्रोड्यूसर्स के साथ कुछ कमिटमेन्ट होते हैं, इसलिए सब कुछ उन पर ही छोड़ दिया था। मैं अभी किसी शो के बारे में बता नहीं सकता, लेकिन इतना कह सकता हूं कि जल्द ही आप मुझे दो-तीन शोज में देखेंगे।