Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बहुत जल्द शुरू होगा ‘बिग बॉस 11’, शुरू हुए आॅडिशन – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood बहुत जल्द शुरू होगा ‘बिग बॉस 11’, शुरू हुए आॅडिशन

बहुत जल्द शुरू होगा ‘बिग बॉस 11’, शुरू हुए आॅडिशन

0
बहुत जल्द शुरू होगा ‘बिग बॉस 11’, शुरू हुए आॅडिशन
Reality show Big Boss 11 will start from this day

एक तरफ जहां सोनी चैनल अपने सबसे हिट रियलिटी शो ‘केबीसी’ फिर से शुरू करने कि तैयारियों में जुटा हैं, वहीं कलर्स चैनल भी ‘बिग बॉस’ के 11 वें सीजन कि तैयारियों में जुट चुका है।

जी हां खुद कलर्स और वायकॉम के प्रमुख राज नायक ने ट्विट कर जानकारी दी हैं कि बिग बॉस 10 बहुत जल्द शुरू हो जाएगा और इसके लिए आॅडिशन भी शुरू हो चुके हैं। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है कि ‘बिग बॉस’ के फैन तैयार हो जाएं। बिग बॉस के आॅडिशन शुरू हो चुके हैं। इस बार भी सलमान खान ही इसे होस्ट करेंगे।

इससे साफ जाहिर है कि इस बार भी आॅडिशन रखे गए हैं, ताकि शो में एक बार फिर से सेलेब्रिटिज के साथ आम आदमी भी नजर आएं। पिछले साल बिग बॉस सीजन 10 में इंडियावालों ने खूब धमाल मचाया था। यही नहीं, पिछले सीजन के विजेता भी इंडियावालों में से मनवीर गुर्जर ही बने थे।

यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ी और उन्हें बाकी शोज भी लगातार आॅफर हो रहे हैं। आम आदमी की तरफ दर्शकों के प्यार और क्रेज को देखते हुए ही खबर है कि इस बार भी मेकर्स और चैनल ने तय किया है कि वह धमाल मचाएंगे और इंडियावालों को फिर से शामिल करेंगे।