सबगुरु न्यूज-सिरोही। कांग्रेस राज के भ्रष्टाचार के नाम पर सत्ता पर काबिज हुई वसुंधरा राजे सरकार के दौरान भ्रष्टाचार और लूट पराकाष्टा पर पहुंच गया है कि खुद भाजपाई भी खुदको लुटने से रोक नहीं पा रहे हैं। सबगुरु न्यूज के स्टिंग में सामने आया कि किस बेखौफ तरीके से हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने वाले लोगों से तीन से चार गुना दाम वसूल रहे हैं और लोग मजबूरी में लुटने को मजबूर भी हैं।
नए वाहनों में हाईसिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने पर ही डीटीओ कार्यालय से वाहन की आरसी मिलती है। सबगुरु न्यूज के मंगलवार को किए स्टिंग के दौरान तो इन लोगों ने सत्ता में शामिल भाजपा पदाधिकारी से भी तीन गुना दाम वसूल लिए। अब उत्तर प्रदेश और शेष प्रदेशों में भी भाजपा इसी तरह भ्रष्टाचार को लेकर चुनावी बिगुल फूंक रही है।
-तुर्रा ये कि आपसे कम ले रहे हैं
सबगुरु न्यूज ने मंगलवार दोपहर को करीब 12.27 बजे सिरोही में डीटीओ कार्यालय से पूर्व सेंट पॉल्स स्कूल के निकट स्थित हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट की दुकान पर स्टिंग ऑपरेशन किया। इस दौरान यहां पर भाजपा की एक पदाधिकारी अपनी नई गाडी पर नम्बर प्लेट लगवाने के लिए खड़े थे।
इस दुकान पर नम्बर प्लेट लगाने वाला बंदा उनके लाए नम्बर के अनुसार नम्बर प्लेट बनाने में मशगूल था। नम्बर प्लेट बनाने के बाद उसने इनकी गाडी पर आगे और पीछे की साइड प्लेटों की रिबिटिंग कर दी। पैसे का पूछने पर उसने दो सौ रुपये मांगे। उससे पूछा कि ज्यादा पैसे तो नहीं ले रहा तो युवक ने कहा कि आपसे तो रिबिटिंग आदि का चार्ज लिया ही नहीं है।
-ये बताए दाम
सबगुरु न्यूज ने वहां मौजूद युवक से जब पूछा कि पुराने वाहनों पर भी नम्बर प्लेट लगा रहे हो क्या। तो उसने हामी भरी। दो पहिेया वाहन की हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने के दो सौ रुपये और ट्रैक्टर की नम्बर प्लेट लगाने के उसने साढे तीन सौ रुपये बताए। उसका कहना था कि यह दरें ज्यादा नहीं है। युवक ने कहा कि नम्बर प्लेट उसी दुकान पर लगाई जाएगी। watch video…
-दाम और नियम निर्धारित
हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेटें लगाने के लिए राजस्थान स्तर पर ही एक कॉन्ट्रेक्ट हो रखा है। इस कॉन्ट्रेक्ट के तहत ही संस्थान को पूरे राजस्थान के वाहनों के लिए नम्बर प्लेटों को निर्माण, सप्लाई और लगाने का कॉन्ट्रेक्ट है। इस संस्थान की ओर से सब कॉन्ट्रेक्ट सभी जिलों में दिया हुआ है। राजस्थान सरकार के परिवहन विभाग की जॉइंट सेकेट्री मनीषा अरोडा की ओर 8 जनवरी, 2016 को आदेश क्रमांक एफ. 7(366) परि/रूल/ एचक्यू/ एचएसआरपी/ 2011 निकाला गया है। इसके अनुसार नम्बर प्लेट क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के परिसर में आ गया। इसी के साथ एक अनुसूची मे्रं राज्य सरकार की ओर से निर्धारित की गई दरें भी दी गई हैं, इन दरों में लेवी और सभी टैक्सेज शामिल हैं।
-मुझसे दो सौ रुपये लिए
नम्बर प्लेट लगवाने के लिए यहां पर खडे हुए भाजपा पदाधिकारी ने बताया कि उनके निकटतस्थ रिश्तेदार ने स्कूटर खरीदा था। वह उनके साथ नम्बर प्लेट लगवाने गए थे। वहां पर नम्बर प्लेट लगाने के बाद उसने दो सौ रुपये लिए थे। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अधिकृत ठेकेदार से पूछा कि ज्यादा तो नहीं ले रहे हैं तो उसने कहा कि आपसे तो फिक्सिंग चार्ज लिए ही नहीं है, सिर्फ प्लेट का ही चार्ज है।
-यह हैं निर्धारित दाम
राज्य सरकार की ओर से एचएसआरपी के लिए वाहन मालिकों से लिए जाने वाले दाम निर्धारित किए हुए हैं।
वाहन
दो पहिया
इकाई नम्बर प्लेट साइज दर ले रहे हैं
1 200*100 35/
1 285*45 29
1 स्नेप लॉक 11
कुल 75 200-250
थ्री व्हीलर
इकाई नम्बर प्लेट साइज दर ले रहे हैं
2 200*100 70
1 थ्रीडी स्टीकर 15
1 स्नेप लॉक 11
कुल 96 250-300
एलएमवी
इकाई नम्बर प्लेट साइज दर ले रहे हैं
1 500*120 91
1 340*200 102
1 तीसरी प्लेट या स्टीकर 15
1 स्नेप लॉक 11
कुल 220 450-500
ट्रैक्टर
इकाई नम्बर प्लेट साइज दर ले रहे हैं
1 285*45 29
1 200*100 35
1 तीसरी नम्बर प्लेट, स्टीकर 15
1 स्नेप लॉक 11
कुल 90 350
मध्यम व भारी वाहन
इकाई नम्बर प्लेट साइज दर ले रहे हैं
2 340*200 206
1 तीसरी प्लेट या स्टीकर 15
1 स्नेप लॉक 11
कुल 232 na
watch sting…