Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सिरोही पंचायत चुनाव: अगली पीढी को सौंपी राजनीतिक विरासत - Sabguru News
Home Rajasthan सिरोही पंचायत चुनाव: अगली पीढी को सौंपी राजनीतिक विरासत

सिरोही पंचायत चुनाव: अगली पीढी को सौंपी राजनीतिक विरासत

0
सिरोही पंचायत चुनाव: अगली पीढी को सौंपी राजनीतिक विरासत
payal parasrampuriya filling her nomination for jila parishad candidature
girija kanwar filling her nomination
girija kanwar filling her nomination

सिरोही। भाजपा ने जिला परिषद के लिए अगली पीढी को आगे कर दिया है। यह स्थिति जिला परिषद और पंचायत समितियों के सोमवार को दाखिल नामांकन के बाद स्पष्ट हो गई है। इनके माता-पिता, सास-ससुर पार्टी में जिस कद पर थे या हैं इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इन्हें टिकिट नहीं मिलेगा।
जिले में पंचायत समिति चुनावों के तीसरे चरण में सिरोही और पिण्डवाडा पंचायत समितियों के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव होने हैं। मंगलवार को इसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि है। अब देखना यह है कि यह पीढी अपनी पिछली पीढी की राजनीतिक विरासत को बचा पाती है कि नहीं। सोमवार को दोनों पंचायत समितियों में जिला परिषद सदस्यों के लिए आठ अभ्यर्थियों ने दस नामांकन पत्र दाखिल किये। इसमें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय विनोद परसरामपुरिया की पुत्रवधु पायल परसरामपुरिया तथा वर्तमान जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चैधरी के पुत्र कानाराम चैधरी शामिल हैं, जिन्होंने सिरोही पंचायत समिति से जिला परिषद के सदस्य के रूप में क्रमशः वार्ड संख्या पांच तथा चार के लिए चाहिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जिला परिषद वार्ड संख्या दो से रेखादेवी ने भाजपा तथा चेतना ने भाजपा व इनेका से नामांकन दाखिल किया है। वार्ड संख्या तीन से गिरजा कंवर ने भाजपा तथा मीनाक्षी ने इनेका से वार्ड संख्या चार से महेन्द्र चैधरी ने भाजपा व निर्दलीय, कानाराम चैधरी ने भाजपा तथा नरेन्द्रसिंह ने इनेका से तथ वार्ड संख्या पांच से पायल परसरामपुरिया ने भाजपा से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।
इसी तरह पिंडवाड़ा पंचायत समिति के जिला परिषद सदस्य के लिए दो अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किये है। सोमवार को जिला परिषद की वार्ड संख्या 17 से पुखराज ने इनेका नामांकन दाखिल किया। यह वर्तमान में भी जिला परिषद सदस्य हैं। वहीं मनीषा कुमारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। वार्ड संख्या 17 से ही पूर्व में श्रीमती शोभा कुंवर ने इनेका से नाम निर्देशन पत्र भरा है।

payal parasrampuriya filling her nomination for jila parishad candidature
payal parasrampuriya filling her nomination for jila parishad candidature

पायल भी करेंगी प्रमुख की दावेदारी
जिला प्रमुख का पद सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हो चुका है। ऐसे मे विनोद परसरामपुरिया की पुत्रवधु पायल परसरामपुरिया अपने ससुर के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए स्वयं जिला प्रमुख की प्रबल दावेदार के रूप में उभर सकती हैं। 2010 में भाजपा ने जिला परिषद में बहुमत हासिल किया था और तत्कालीन जिलाध्यक्ष तथा वार्ड संख्या बीस से जिला परिषद सदस्य विनोद परसरामपुरिया उस समय जिला प्रमुख के उम्मीदवार थे, लेकिन पार्टी के ही जिला परिषद सदस्यों तथा पार्टी में उनसे जुडे कुछ लोगों के भीतरघात करवाने के कारण वह इस पद से वंचित रह गये। यदि ऐसा है तो सबसे पहले उन्हें पिछले जिला परिषद चुनावों में भीतरघात करने वालों को पहचान कर वर्तमान नगर परिषद सिरोही के चुनावों की तरह ही कोसों दूर रखने की जरूरत है ताकि वह सामने वाली पार्टी के उम्मीदवार के दलाल के रूप में पार्टी में सेंधमारी करके नुकसान नहीं पहुंचा पाएं।

 

पंचायत समिति के लिए भी आए आवेदन
सिरोही । जिले में पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के अन्तर्गत सिरोही व पिंडवाड़ा के जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए सोमवार को सिरोही और पिण्डवाडा के रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष नामांकर दाखिल किए गए। मंगलवार को अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
सिरोही पंचायत समिति के रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार सिरोही पंचायत समिति के 17 वार्डों के लिए 32 अभ्यर्थियों ने 33 नामांकन दाखिल किये हैं। इसमें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश दवे के पुत्र भी शामिल हैं।
सिरोही पंचायत समिति की वार्ड संख्या 1 से भरत कुमार ने भाजपा, वार्ड संख्या 2 से प्रताप सिंह ने इनेका, नैन सिंह ने भाजपा, वार्ड संख्या 3 से लालाराम ने भाजपा, वार्ड संख्या 4 से अम्बिकाराज ने इनेका, प्रज्ञा कंवर ने भाजपा, वार्ड संख्या 5 से दरजाराम इनेका, वा.सं. 6 से हिम्मतराम व लीलाराम  ने इनेका तथा हमीराराम ने भाजपा, वा.सं. 7 से चन्द्र किरण ने इनेका, वार्ड संख्या 8 से पूरण कुंवर ने इनेका व एकता ने भाजपा, वा.सं. 9 से मनीषा ने भाजपा, हिना इनेका, वा.सं. 10 से हिना देवी इनेका, वा.सं. 11 से अनिता कुंवर ने इनेका, उत्तम कुंवर ने भाजपा, वा.सं. 12 से हाजरा राम ने भाजपा, श्रवण कुमार ने इनेका, वा.सं. 13 से रतनलाल ने इनेका , नरेश कुमार ने भाजपा तथा नटवर सिंह ने निर्दलीय, वा.सं. 14 से लता कुमारी ने इनेका, रीना देवी ने भाजपा, वा.सं.15 से प्रेम कुंवर ने भाजपा से (2 नामांकन), वार्ड संख्या 16 से दशरथ ने भाजपा, अरूणा कुमारी ने इनेका, वा.सं. 17 से मनोज ने भाजपा, दुर्गेश कुमार, गोविन्द सिंह तथा प्रवीण कुमार ने इनेका से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये हैं।

इसी तरह पिण्डवाडा पंचायत समिति के 21 वार्डों के लिए सोमवार को 13 अभ्यर्थियों ने 16 नामांकन पत्र प्रस्तुत किये। वार्ड संख्या 6 से टीपू बाई ने भाजपा, वा.सं. 8 से जयेश कुमार ने इनेका, विजय कुमार ने भाजपा, वा.सं. 9 से प्रभुराम ने भाजपा, वार्ड संख्या 11 से रेखा देवी ने भाजपा, रामु बाई ने इनेका, वार्ड संख्या 12 से महेन्द्र कुमार ने इनेका, सलीम जावेद ने इनेका ( 2 नामांकन) सेजूराम ने भाजपा व निर्दलीय, वार्ड संख्या 13 से तेज सिंह व प्रियंका देवी ने इनेका से तथा कनिया कुमारी ने भाजपा व निर्दलीय, वार्ड संख्या 19 से राजेन्द्र कुमार ने इनेका से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here