Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
टीवी एक्ट्रेस रिचा दीक्षित के घर चोरी, 50 लाख का माल पार – Sabguru News
Home India City News टीवी एक्ट्रेस रिचा दीक्षित के घर चोरी, 50 लाख का माल पार

टीवी एक्ट्रेस रिचा दीक्षित के घर चोरी, 50 लाख का माल पार

0
टीवी एक्ट्रेस रिचा दीक्षित के घर चोरी, 50 लाख का माल पार
big theft at TV actress Richa Dikshit's house in kanpur
big theft at TV actress Richa Dikshit's house in kanpur
big theft at TV actress Richa Dikshit’s house in kanpur

कानपुर। चकेरी के श्यामनगर में टीवी एक्ट्रेस रिचा दीक्षित के घर हुई पचास लाख की लूट के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।

पुलिस ने फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की और फरार चोरों की तलाश पकड़ने का दावा किया है। लेकिन घटना को करीब 48 घंटे बीच चुके है और पुलिस की लगातार दबिश व धरपकड़ के बाद भी चोर गिरफ्तार नहीं हो सके है।

खाद्य एवं रसद विभाग उन्नाव में बाबू पद पर कार्यरत निरंजन दीक्षित की बेटी रिचा दीक्षित टीवी सीरियल्स में काम करती है। जबकि निरंजन के दो बेटे अमित सुमित और बड़ी बहू कनिका कोटा में कोचिंग चलाते है।

पिता ने बताया कि रिचा की तीन दिन पहले ही रामपुरम स्थित घर से सगाई हुई थी, इसके बाद पूरा परिवार बेटे व बहू के पास चले गए। सूना मकान मिलने का फायदा उठाते हुए शातिर चोरों ने कमरे में रखी अलमारी की तिजोरी तोड़कर सोने चांदी के जेवरात नकदी समेत किमती सामान सहित पचास लाख का माल पार कर दिया।

सुबह कमरे का ताला टूटा होने पर पड़ोसी महिला शोभा ने घर में हुई चोरी की जानकारी फोन से टीवी एक्ट्रेस रिचा को दी। जिसके बाद पूरा परिवार आ गया। घर में हुई चोरी की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी।

पुलिस ने फारेसिंक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए और मामला हाई प्रोफाइल होने पर जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया। घटना को तकरीबन 48 घंटे हो चुके हैं और पुलिस अभी तक चोरों के दबोच नहीं पाई है।

इधर सीओ डा. ख्याति गर्ग का कहना है कि हमारी टीम लगातार दबिश व छापेमारी कर रही है जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।