Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मनवीर गुर्जर के शादीशुदा होने को लेकर चर्चा तेज – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood मनवीर गुर्जर के शादीशुदा होने को लेकर चर्चा तेज

मनवीर गुर्जर के शादीशुदा होने को लेकर चर्चा तेज

0
मनवीर गुर्जर के शादीशुदा होने को लेकर चर्चा तेज
bigg boss 10 winner manveer gurjar already married?
bigg boss 10 winner manveer gurjar already married?
bigg boss 10 winner manveer gurjar already married?

मुंबई। बिग बॉस 10 जीतने वाले मनवीर गुर्जर को लेकर अचानक चर्चा होने लगी है कि वे पहले से शादीशुदा हैं। बिग बॉस के दौरान मनवीर ने खुद को बैचलर ही कहा है।

बिग बॉस के दौरान प्रतियोगी नितिभा के साथ उनकी नजदीकियां भी चर्चा में रहीं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कथित तौर पर उनको दुल्हे के रूप में दिखाया गया है। साथ ही वीडियो में एक महिला दुलहन के रूप में नजर आ रही है।

यहां तक कहा जा रहा है कि इस शादी से मनवीर को एक बेटा भी है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मनवीर की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया समाने नहीं आई है।

यह भी पढें
बॉलीवुड की मसालेदार न्यूज के लिए यहां क्लीेक करें