टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 11वां सीजन शुरू होने ही वाला है, यहां तक कि इसका नया लोगो भी बना लिया गया है। लेकिन इस पिछले सीजन की तरह इस बार भी जो कॉमन पीपल शो में हिस्सा लेगे उनके लिए शो के कॉन्ट्रैक्ट में एक शॉकिंग शर्त रखी जा रही हैं।
जी हां खबरें आ रहीं है कि, इस बार शो का हिस्सा बनने वाले नॉन सेलेब्रिटीज को कोई फीस नहीं दी जाएगी।
चैनल से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि ऐसे कॉमन मैन, जो सोशल मीडिया पर पहचान बना चुके हैं। उन्हें कुछ न कुछ अमाउंट दिया जाएगा। लेकिन घर के अंदर पार्टिसिपेशन की कोई फीस नहीं होगी।
माना जा रहा है कि चैनल ने यह भांप लिया है कि आम लोग ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर आने से ही बेहद खुश हो जाते हैं। शायद इसीलिए इस बार उन्होंने इन लोगों को कोई फीस न देने का फैसला लिया है।
कॉमनर्स के पास टास्क में अच्छा परफॉर्म कर पैसे जीतने का मौका रहेगा। इसके अलावा, जिस भी कंटेस्टेंट का कॉन्ट्रीब्यूशन TRP बढ़ाने में अहम रहेगा, उसे बोनस के तौर पर कुछ अमाउंट अलग से दिया जाएगा।
गौरतालब है कि पिछले सीजन में मनवीर गुर्जर, मनु पंजाबी, नितिभा कौल और प्रियंका जग्गा ने बतौर नॉन सेलेब्रिटीज के तौर पर शो में एंट्री की थी।