Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मां बनी डायेंड्रा सोरेस! बिग बॉस के घर से आउट – Sabguru News
Home Entertainment मां बनी डायेंड्रा सोरेस! बिग बॉस के घर से आउट

मां बनी डायेंड्रा सोरेस! बिग बॉस के घर से आउट

0
bigg boss 8 eviction : modal diandra soares out
bigg boss 8 eviction : modal diandra soares out

मुंबई। रियलिटी शो बिग बॉस के घर से मॉडल डायेंड्रा सोरेस की भी आठवें संस्करण से विदाई हो गईं है। बिगबॉस के घर से बाहर आने वाली डायेंड्रा नौंवीं प्रतिभागी हैं। डायेंड्रा बिगबॉस के घर में सह प्रतिभागी गौतम गुलाटी के साथ निकटता खासी चर्चा में रही थी।

घर से बेघर होने के बाद मॉडल डायेंड्रा सोरेस का कहना है कि बिग बॉस के घर से बाहर होने का उन्हें दु:ख है। उनका कहना है कि वह घर में बहुत लंबे समय से थी और इस जगह से परिचित सी हो गई। डायेंड्रा ने कहा कि मैं दु:खी हूं क्योंकि मुझे घर से बाहर जाने की उम्मीद नहीं थी, वह शो में थोड़े और वक्त रहना चाहती थी।

bigg boss 8 eviction : modal diandra soares out
bigg boss 8 eviction : modal diandra soares out

गौरतलब है कि पिछले दो सप्ताह से डिआंड्रा और गौतम के बीच काफी नजदीकियां देखी जा रही थीं। कई बार तो दोनों घर के बाथरुम में भी बंद नजर आए। इन बातों को डाएंड्रा के मां बनने की बात से भी जोड़ा जा रहा है। फिल्हाल डाएंड्रा को बिगबॉस  से बाहर कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here