Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
bihar : 11 year old missing boy found dead with throats Slit in Rohtas
Home Bihar बिहार के रोहतास में मासूम बच्चे की गला रेतकर हत्या

बिहार के रोहतास में मासूम बच्चे की गला रेतकर हत्या

0
बिहार के रोहतास में मासूम बच्चे की गला रेतकर हत्या
bihar : 11 year old missing boy found dead with throats Slit in Rohtas
bihar : 11 year old missing boy found dead with throats Slit in Rohtas
bihar : 11 year old missing boy found dead with throats Slit in Rohtas

रोहतास। बिहार में रोहतास जिले के रोहतास जिले के रोहतास थाना से मात्र कुछ ही दूर गुरुवार देर रात अपराधियों ने 11 वर्षीय मासूम की गला रेत कर हत्या कर दी।

प्रभारी थानाध्यक्ष विरोध पाल ने बताया कि रोहतास थाना क्षेत्र की ऊंचैला पंचायत के जलालाबाद निवासी धनंजय कश्यप के पुत्र विशाल कुमार की हत्या अपराधियों ने गुरुवार की देर रात गला रेतकर कर दी।

लोगों ने बताया कि बच्चा गुरुवार देर शाम से ही घर से गायब था। परिजनों ने बताया कि पास में ही अकबरपुर के रेलवे मैदान में डिज्नीलैंड मेला लगा हुआ है। विशाल झूला देखने के लिए गया हुआ था करीब 11:00 बजे रात तक जब बच्चा घर में नहीं लौटा तो उसकी मां सुनीता तथा और परिवार को चिंता सताने लगी और पड़ोसियों के सहयोग से उसकी खोज की जाने लगी।

देर रात तक कोई खबर नहीं मिलने के बाद परिजन परेशान हो गए। मृतक के पिता धनंजय कश्यप अकबरपुर से बारात गए हुए थे। बच्चे के गायब होने की सूचना पाकर वह रात में घर लौट आए । रात भर बच्चे की खोज भी होती रही।

शुक्रवार की सुबह राहगीरों ने बताया कि किला घाटी जाने वाले रास्ते में एक बच्चे की गला रेतकर हत्याकर शव फेंका पाया गया है। घटना की खबर आग की तरह फैल गई और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

रोहतास, नौहट्टा, अमझोर, तिलौथू थाने की पुलिस सहित सीआरपीएफ मौके पर है। ग्रामीणों ने वारदात की उच्चस्तरीय जांच तथा अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। घटना के आठ घंटे बाद भी घटनास्थल पर जिले का कोई वरीय अधिकारी के नहीं पहुचने से ग्रामीणों में आक्रोश है।

उन्होंने स्थानीय पुलिस को शव उठाने से रोक दिया है। पुलिस कप्तान मानवजीत जीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि मौके पर खोजी कुता को लगाया गया है तथा पुलिस घटना की बारीकी से जांच की जा रही है।