पटना। बिहार के विभिन्न भागों में रविवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।
बिहार राज्य आपदा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वैशाली जिले में पांच, भोजपुर जिले में तीन, बक्सर और समस्तीपुर जिलों में दो-दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा, सारण, अररिया, पटना और औरंगाबाद जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
जून-सितंबर के महीनों में मॉनसून के दौरान बिजली गिरना सामान्य है, साथ ही गांवों में बांस और घास से बने घरों पर बिजली गिरने का जोखिम अधिक रहता है। पटना सहित बिहार के एक बड़े हिस्से में रविवार को भारी बारिश हुई।