पटना। उर्दू और बांग्ला शिक्षकों की नियुक्ति का शिड्यूल सोमवार को शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया। कुल 17000 उर्दू और 400 बांग्ला शिक्षकों की नियुक्ति होनी है।
एक से दस फरवरी के बीच जिलों और प्रखंडों में कैंप लगा कर नियुक्ति-पत्र हाथोहाथ वितरित करनी है। किसी भी परिस्थिति में कैंप के तीन दिनों के अंदर हाथोहाथ अथवा डाक से नियुक्ति-पत्र दे देना है।
अगर ऐसा नहीं होता है तो नियुक्ति-पत्र निर्गत माना जाएगा और संबंधित नियोजन इकाई पर कार्रवाई होगी। विभाग ने आदेश दिया है कि कैंप के तीन दिनों पहले हर नियोजन इकाई को पद से दस गुणा अधिक कोटिवार अभ्यर्थियों की मेधा सूची प्रकाशित करनी है।
कैंप स्थल और मेधा सूची जिले की एनआईसी वेबसाइट पर अपलोड करना है। अभ्यर्थी को नियुक्ति-पत्र देते समय उनकी टीईटी का मूल प्रमाण-पत्र रख लिया जाएगा। कैंप सुबह 10.30 से शाम 4.30 तक चलेगा।
नगर निकाय और प्रखंड नियोजन इकाई का जिला तथा पंचायत नियोजन इकाई का प्रखंड में कैंप लगेगा। कैंप में अगर मुखिया, प्रमुख, मुख्य पार्षद, सभापति और मेयर उपस्थित नहीं होते हैं तो उन्हें उपस्थित मानते हुए नियोजन की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। कैंप स्थल की वीडियोग्राफी कराना जिला शिक्षा पदाधिकारी की जिम्मेदारी होगी।
पटना, किशनगंज, बांका, मधुबनी, सीवान, शिवहर, शेखपुरा, सुपौल, बेतिया और रोहतास में जिला स्तर पर एक फरवरी और दो और तीन को प्रखंड स्तर पर कैंप लगेगा। नालंदा, अररिया, बक्सर, कैमूर, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, सीतामढ़ी, औरंगाबाद, मुंगेर, मधेपुरा और वैशाली में तीन फरवरी को जिला और चार और पांच को प्रखंड स्तर पर।
गया, भोजपुर, मोतिहारी, सहरसा, अरवल, समस्तीपुर, सारण और नवादा में पांच को जिला तथा छह और आठ को प्रखंड स्तर पर। पूर्णिया, लखीसराय, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, बेगूसराय और जमुई में आठ को जिला और नौ तथा दस फरवरी को प्रखंड स्तर पर कैंप लगेंगे।