Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बिहार : ट्रक व सफारी की टक्कर में 5 की मौत – Sabguru News
Home Bihar बिहार : ट्रक व सफारी की टक्कर में 5 की मौत

बिहार : ट्रक व सफारी की टक्कर में 5 की मौत

0
बिहार : ट्रक व सफारी की टक्कर में 5 की मौत
Bihar : 5 killed in truck and safari collision in patna
Bihar : 5 killed in truck and safari collision in patna
Bihar : 5 killed in truck and safari collision in patna

पटना। बिहार में पटना के मनेर थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक ट्रक और सफारी के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार, मनेर के सहलीचक गांव निवासी अंकुश कुमार (19) अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ अपनी सफारी से बिहटा के मौदही गांव में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान महादेवस्थान के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से सफारी की टक्कर हो गई।

इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों ने अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में दम तोड़ दिया।

मनेर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान श्रवण कुमार (23), पप्पू कुमार (20), राजेश कुमार (22), अंकुश कुमार (19) और नितेश कुमार (20) के रूप में की गई है।

घटना के बाद पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। सभी मृतक मनेर के सहलीचक और ब्यापुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।