Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बिहार : कैदी वैन व ट्रक की टक्कर में 7 पुलिसकर्मियों की मौत - Sabguru News
Home Bihar बिहार : कैदी वैन व ट्रक की टक्कर में 7 पुलिसकर्मियों की मौत

बिहार : कैदी वैन व ट्रक की टक्कर में 7 पुलिसकर्मियों की मौत

0
बिहार : कैदी वैन व ट्रक की टक्कर में 7 पुलिसकर्मियों की मौत
Bihar : 7 policemen, one naxal killed in truck-van collision
Bihar : 7 policemen, one naxal killed in truck-van collision
Bihar : 7 policemen, one naxal killed in truck-van collision

सीतामढ़ी/पटना। बिहार में सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गायघाट में शनिवार तड़के एक कैदी वैन और ट्रक के बीच हुई सीधी टक्कर में सात पुलिसकर्मियों और एक कैदी की मौत हो गई, जबकि कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात पुलिस भागलपुर जेल में बंद खूंखार नक्सली सुराग पासवान और हेमंत पासवान को सीतामढ़ी जेल लेकर जा रही थी। शनिवार तड़के रुन्नीसैदपुर के गायघाट गांव के पास सड़क किनारे गिट्टी लदे ट्रक से वैन की टक्कर हो गई।

रून्नीसैदपुर के थाना प्रभारी रतन कुमार यादव ने शनिवार को बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही एक कैदी और तीन जवानों की मौत हो गई। वहीं चार अन्य जवानों की मौत एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई।

इस दुर्घटना में नक्सली हेमंत के अलावा वैन चालक हवलदार मुन्ना सिंह, स्पेशल अग्जिलरी पुलिस(सैप) का जवान चूमन सिंह, जमादार मदन मोहन, सिपाही संजय कुमार राय, उमेश मिश्र, कृष्णा सिंह और कुलेश्वर चौधरी की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल नक्सली हेमंत और सात पुलिसकर्मियों को तत्काल इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) लाया गया जहां इलाज को लेकर चिकित्सकों के साथ पुलिसकर्मियों का विवाद हुआ। पुलिसकर्मियों का कहना था कि अगर सही से इलाज किया जाता तो चार जवानों की जान बच जाती।

इधर, पुलिस जवानों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर एसकेएमसीएच के जूनियर चिकित्सकों ने सेवा ठप कर दी। बाद में घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए सभी मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की राशि अनुग्रह अनुदान में देने की घोषणा की है तथा घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है।