पटना। बिहार में राजधानी पटना के सबसे सुरक्षित कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गार्ड की हत्या कर ऑटोमेटिक टेलर मशीन (एटीएम) से नकद रुपए लूट लिए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शुक्रवार देर रात कुछ अपराधियों ने मौर्या कॉम्पलेक्स स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में तैनात गार्ड कुंदन (48) की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद अपराधियों ने एटीएम को तोड़कर रुपए लूट लिए।
पुलिस के अनुसार लूटी गई रकम के संबंध में तत्काल पता नहीं चल सका है। मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में जिस सेंट्रल बैंक के एटीएम में लूट की वारदात को अंजाम देकर गार्ड की हत्या की गई है, वह कोतवाली थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर है।
मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स से बुद्धा मार्ग जाने वाले रास्ते पर शुरू में ही सेंट्रल बैंक का ये एटीएम पड़ता है जहां के गार्ड दीपक की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि एटीएम लूटने के क्रम में गार्ड ने जब अपराधियों का विरोध किया होगा, तभी उन्होंने धारदार हथियार से वार कर गार्ड की हत्या कर दी।
बताया जाता है कि दीपक अभी हाल ही में इस एटीएम पर गार्ड के रूप में तैनात किया गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस घटनास्थल को घेर लिया।
पुलिस की ओर से अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी के फुटेज भी लिए जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस अभी लूट की रकम को बताने से इनकार कर रही है।