Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बिहार बोर्ड : मैट्रिक का रिजल्ट जारी, बबिता बनी टॉपर - Sabguru News
Home Bihar बिहार बोर्ड : मैट्रिक का रिजल्ट जारी, बबिता बनी टॉपर

बिहार बोर्ड : मैट्रिक का रिजल्ट जारी, बबिता बनी टॉपर

0
बिहार बोर्ड : मैट्रिक का रिजल्ट जारी, बबिता बनी टॉपर

sabguru bihar news, bihar news, patna news, Bihar Board Matric Result 2016, BSEB 10th class result, Babita topper, latest news

पटना। बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट शिक्षा मंत्री डा. अशोक चौधरी ने अपराहन तीन बजे जारी किया। इस मौके पर बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद मौजूद रहे। इस बार का रिजल्ट रिजल्ट 46.66 फीसदी रहा है।

सिमुलताला आवासीय विद्यालय की दो छात्राओं बबिता कुमार और तृषा तन्वी ने 483 अंक हासिल कर बिहार में टॉप किया है।इस बार के परीक्षा में लड़कों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। 54.44% लड़के पास हुए जबकि मात्र 37.61% लड़कियां ही पास हो सकीं।आप अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboard.bih.nic.in biharboardresult.co.in पर देख सकेंगे।

टॉप टेन में सबसे ज्यादा सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र शामिल हैं। नेतरहाट की तर्ज पर बने सिमुलतला के लड़कों ने पिछले साल भी बाजी मारी थी। मैट्रिक में इस बार कुल 15,73,498 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें कुल छात्र-08,53,221, कुल छात्रा-07,20,277 रही हैं। पिछले वर्ष की तुलना में करीब 29 प्रतिशत कम रहा है।

गत वर्षों में मैट्रिक की परीक्षा में हुए कदाचार के बाद सरकार की खूब आलोचना हुई थी। उसके बाद बिहार सरकार ने इस बार के परीक्षा को पूरी तरह कदाचार मुक्त बनाने के लिये बेहतर प्रयत्न किये थे। इस कारण इस बार के रिजल्ट में गिरावट आई है।

परिणाम

कुल पास प्रतिशतः 46.66%
लड़कों का पास प्रतिशतः 54.44%
लड़कियों का पास प्रतिशतः 37.61%
प्रथम श्रेणी पास प्रतिशतः 10.86%
द्वितीय श्रेणी पास प्रतिशतः 25.46%
तृतीय श्रेणी पास प्रतिशतः 10.32%