नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली औपचारिक मुलाकात 26 मार्च को हो सकती है।
बिहार के मुख्यमंत्री पद की कमान दोबारा संभालने के बाद नीतीश पहली बार औपचारिक तौर से प्रधानमंत्री मोदी से मिल सकते हैं।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा सफाई पर चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। जिसमें नीतीश कुमार के अलावा, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और हरीश रावत शामिल हैं।
सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार ने बिहार की आर्थिक स्थिति पर बात करने के लिए प्रधानमंत्री से कुछ देर के लिए अलग से भी वक्त मांगा है।
उल्लेखनीय है कि राजनीतिक गलियारे में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की किसी तरह की मुलाकात उत्सुकता और चर्चा का विषय बन जाती है।
ज्ञात हो कि राजग से अलग होने के बाद जदयू नेता नीतीश कुमार और भाजपा नेता नरेंद्र मोदी के बीच दूरी बहुत गहरी हो चुकी थी और दोनों तरफ से मौखिक वाण प्रहार होते रहे।
हालांकि अनौपचारिक तौर पर दोनों की मुलाकात लालू यादव की बेटी की शादी के दौरान हुई थी।