गया। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम के नेता जीतन राम मांझी ने मंगलवार को फिर एक अलग अलाप शुरू किया है। मांझी ने एनडीए को धमकी भरे लहजे में कहा है कि यदि उन्हें विधानसभा चुनाव में सम्मानजनक सीट नहीं मिला तो वे सभी सीटों पर हम का उम्मीदवार खड़ा करेंगे।
मांझी ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा से 40-45 सीटों की मांग की है। यदि उससे कम सीट मिला तो वे लाचार होकर सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेंगे।
उन्होंने कहा कि सोमवार को लालू प्रसाद द्वारा आयोजित बंद से साबित हो गया है कि बिहार में जंगलराज शुरू हो गया है। बंद के दौरान जिस प्रकार लालू समर्थकों ने लूट-पाट एवं उपद्रव मचाया उससे नीतीश कुमार को सबक लेनी चाहिए और लालू प्रसाद से अपना नाता तोड़ लेना चाहिए।
मांझी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने को सुशासन बाबू कहते हैं यदि वे सचमुच सुशासन बाबू हैं और प्रदेश की जनता उन्हें चाहती है तो उन्हें लालू प्रसाद से अलग होकर चुनाव लड़ना चाहिए।
तभी उनके सुशासन का पता चलेगा। आजतक वे जंगलराज के बल पर विधानसभा चुनाव जीतना चाहते हैं जिसे जनता किसी भी हालत में समर्थन नहीं देगाी।