नई दिल्ली। बिहार चुनावों में प्रचार और अन्य व्यवस्थाओं के लिये भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्रीय मंत्रियों की एक टीम तैयार की है। इन मंत्रियों को करीब 25 विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सूत्रों के अनुसार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 10 केन्द्रीय मंत्रियों राधा मोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, जेपी नड्डा, गिरिराज सिंह, रामकृपाल यादव, थावरचंद गहलोत, राजीव प्रताप रूडी, नरेंद्र तोमर, मनोज सिन्हा और संतोष गंगवार को बिहार चुनावों में जीत की जिम्मेदारी सौंपी है।
इन सभी का काम अपने कार्यक्षेत्र में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से दैनिक संपर्क करना और पार्टी के पक्ष में प्रचार करना है। इनका काम केवल भाजपा ही नही बल्कि राजग के अन्य घटक दलों के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करना भी है।
सूत्रों के अनुसार राधा मोहन सिंह और राजीव प्रताप रूडी उत्तर बिहार, गिरिराज सिंह मध्यबिहार(बेगूसराय, नवादा), मनोज सिन्हा उत्तरप्रदेश से जुड़े भोजपुर जिसमें आरा-बक्सर शामिल है, रविशंकर प्रसाद और संतोष गंगवार पटना, नालंदा के आसपास की सीटों, रामकृपाल यादव यादव बहुल कोसी, पूर्णिया और जेपी नड्डा एवं नरेंद्र तोमर भागलपुर के इलाकों की जिम्मेदारी देखेंगे।
भाजपा मिशन 185 के तहत हर हाल में जीत चाहती है और आरक्षण के मुद्दे पर प्रखर रुख अपनाते हुये पिछड़े और अति पिछड़ों को अपने पक्ष में करने की रणनीति चाहती है। इसके तहत मंत्रियों और बड़े नेताओं को बहुलता वाले गांवों में भी कैंप करने का सुझाव दिया गया है।