पटना। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को पटना की महादलित बस्ती पुनाईचक में वहां की सबसे बुजुर्ग महिला ने झंडोत्तोलन किया। इस समारोह में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जीतन राम मांझी मुख्य अतिथि थे।
मांझी ने लोगों से कहा कि आज के दिन बाबा साहेब द्वारा लिखित संविधान हमारे देश में लागू हुआ था। बाबा साहेब के संघर्षों से प्रेरणा लें। समाज में 10 फीसदी लोगों का बर्चस्व है। हमें हर क्षेत्र में अपनी हिस्सेदारी लेनी होगी।
पंचायती चुनाव में भी दलित जनरल सीट पर चुनाव लड़ें। मांझी ने कांटी विधानसभा के जनरल सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीते अशोक चौधरी का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें जनरल सीट पर भी चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी धन्यवाद के पात्र हैं।
राज्य सरकार के शराबबंदी पर मांझी बोले कि ये कौन सी नीति है कि शराबबंदी में अंग्रेजी शराब बिके और देशी न बिके। शराबबंदी का मतलब है कि पूरी तरह से शराबबंदी की जाए। इससे पूर्व मांझी अपने पटना स्थित सरकारी आवास पर 8 बजे झंडोत्तोलन किया।
इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वृषण पटेल, ब्रह्मदेव आनंद पासवान, पूर्व विधायक रविन्द्र राय, राहुल शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान, प्रदेश उपाध्यक्ष भागवत लाल वैश्यंत्री, प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव, अनामिका पासवान, दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुपेंन्द्र नाथ चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित हुए।