![सिरफिरे आशिक ने जबरन खिलाया जहर, युवती की मौत सिरफिरे आशिक ने जबरन खिलाया जहर, युवती की मौत](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/05/poisiond.jpg)
![bihar Man kills girl by poison after she reject marriage proposal](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/05/poisiond.jpg)
छपरा। बिहार में सारण जिले के मशरख थाना क्षेत्र के सनकौली गांव में एकतरफा प्यार में एक युवक ने शादी से इंकार करने पर युवती को जबरन जहर खिलाकर मार डाला।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के सनकौली गांव निवासी सुदीप मांझी गांव की हीं ममिता कुमारी से प्रेम करता था। दो दिन पहले सुदीप ममिता के घर जबरन प्रवेश कर गया और उसकी मांग में सिंदूर डालकर उससे शादी का प्रस्ताव दिया।
हालांकि ममिता ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। युवक सुदीप सोमवार रात एक बार फिर से ममिता के घर पहुंचा और उसे दुबारा शादी करने का प्रस्ताव दिया जिसका विरोध लड़की ने किया।
इसके बाद गुस्से ने युवक ने ममिता को कसकर पकड़ लिया और उसके मुंह में जहर डाल दिया। इस घटना में युवती की मौके पर हीं मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद सुदीप मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने मंगलवार को शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेेज दिया है।