पटना। फुलवारीशरीफ के मित्र मंडल कॉलोनी में रविवार की सुबह खेलने के दौरान बोरवेल में गिरी पांच वर्षीय बच्ची बबीता को निकाल लिया गया है। बच्ची को उपचार के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां ईलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
ज्ञात हो कि रविवार की सुबह में पांच वर्षीय बच्ची बबीता अपने भाई बहनों के साथ खेल रही थी। इसी दरम्यान बच्ची बोरवेल में गिर पड़ी। बच्ची के माता-पिता ने तत्काल इसकी जानकारी प्रषासन को दिया।
प्रशसन ने बिना देरी के तत्काल राहत कार्य आरंभ कर दिया। वहीं मुख्यमंत्री ने इस मामले पर स्वयं जानकारी लेते हुए प्रषासन को बच्ची को सुरक्षित और जल्द निकालने का आदेश दिया था।
बच्ची को बचाने के लिए एसडीआरफ की टीम लगी हुई थी। बोरवेल के समानांतर एक अन्य गड्ढ़ा खोदा गया जिससे बच्ची को निकाला जा सका। इस दौरान मौके पर एसएसपी और डीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बच्ची को लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। गंभीर स्थिति में बच्ची को उपचार के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बच्ची बबीता के मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंनेे कहा कि प्रशासन ने पूरी कोशिश की लेकिन फिर भी बच्ची को नहीं बचाया जा सका। प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीम की मुस्तैदी एवं तत्परता को उन्होंने सराहा।