हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के हाजीपुर मुख्यालय में रविवार को अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रावास में रह रही 10 वीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। हत्या से पहले 10वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप करने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस को छात्रा का शव हॉस्टल के परिसर से ही मिला है। शव पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। घटना के बाद वैशाली के एसपी राकेश कुमार ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
घटना की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी रचना पाटिल भी घटनास्थल पर पहुंची। डीएम के आदेश पर चार डॉक्टरों का एक मेडिकल बोर्ड बनाया गया है। जिले से सिविल सर्जन डॉ. इंद्रदेव रंजन ने बताया कि छात्रा के अंदरूनी हिस्से में गहरी चोट लगी है और अधिक ब्लीडिंग होने से मौत हुई है।
पुलिस के अनुसार अभी लड़की की मां का बयान दर्ज किया जा रहा है। एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मृत छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया है कि छात्रा की हत्या की गई है, ऐसे में घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है।
जानकारी के मुताबिक हॉस्टल की चहारदिवारी में दो जगहों पर जमीन में बड़ा गड्ढा किया गया है। गड्ढा ऐसा है कि इससे पार होकर कैंपस में प्रवेश किया जा सकता है।