Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
bihar naxal blast :rajnath singh speaks to nitish kumar after 10 CRPF commandos killed
Home Bihar औरंगाबाद नक्सली हमले में 10 सीआरपीएफ जवानों की मौत, राजनाथ ने की नीतीश से बात

औरंगाबाद नक्सली हमले में 10 सीआरपीएफ जवानों की मौत, राजनाथ ने की नीतीश से बात

0
औरंगाबाद नक्सली हमले में 10 सीआरपीएफ जवानों की मौत, राजनाथ ने की नीतीश से बात
bihar naxal blast :rajnath singh speaks to nitish kumar after 10 CRPF commandos killed
bihar naxal blast :rajnath singh speaks to nitish kumar after 10 CRPF commandos killed
bihar naxal blast :rajnath singh speaks to nitish kumar after 10 CRPF commandos killed

नई दिल्ली। बिहार के औरंगाबाद के जंगल में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के 10 कमांडो शहीद होने पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात करके घटना की जानकारी ली।

इसके साथ ही सिंह ने सीआरपीएफ के महानिदेशक को तत्काल औरंगाबाद जाने और हमले के बाद स्थिति का आकलन करने का निर्देश दिया है। राजनाथ सिंह ने घात लगाकर जवानों पर किए गए इस हमले की कड़ी निंदा की है।

उन्होंने शहीद सीआरपीएफ कर्मियों के परिवारों के लिए अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है और हमले में घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की भी कामना की है।

बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के जंगलों में नक्‍सलियों ने मुठभेड़ के घात लगाकर आईईडी विस्‍फोट किया जिसमें सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के 10 जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए। दोनों तरफ से हुई गोलाबारी में तीन नक्सली मारे गए।

घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, इंसास राइफल और अंडर बैरेल ग्रेनेड लांचर भी बरामद किए गये। अधिकारियों ने बताया कि आईईडी विस्फोट के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में पांच अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही अतिरिक्त फोर्स भी भेजी जा रही है। जवान जंगल में गश्त कर रहे हैं और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।