Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बिहार में भीषण गर्मी, पटना में पारा 43 पहुंचा, गया सबसे गर्म – Sabguru News
Home Bihar बिहार में भीषण गर्मी, पटना में पारा 43 पहुंचा, गया सबसे गर्म

बिहार में भीषण गर्मी, पटना में पारा 43 पहुंचा, गया सबसे गर्म

0
बिहार में भीषण गर्मी, पटना में पारा 43 पहुंचा, गया सबसे गर्म
bihar : patna records hottest temperature
bihar : patna records hottest temperature
bihar : patna records hottest temperature

पटना। बिहार में भी गर्मी का कहर जारी है। भीषण गर्मी के मद्देनजर राज्य स्वास्थ्य समिति ने राज्य में हीट अलर्ट जारी किया है। समिति ने दिन के 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक धूप में निकलने से बचने की सलाह दी है साथ ही उसने सभी जिलों को प्रतिदिन लू लगने की रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।

स्टेट सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि लोगों से अपील की गई है कि वे अधिक मात्रा में पानी पीएं। इस बात का ध्यान रखें कि इस मौसम में भूखा पेट नहीं रहें। इससे लू लगने की अधिक आशंका होती है।

उन्होंने बताया कि राज्य के सभी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि अगर कोई व्यक्ति लू की चपेट में आता है तो उसका तुरंत इलाज शुरू कर देना है। साथ ही अस्पतालों को इस तरह के मरीजों की प्रतिदिन रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है। हालांकि अभी तक कहीं से भी लू लगने की रिपोर्ट नहीं मिली है।

शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 42.26 डिग्री पर पहुंच गया, लेकिन पिछले दो साल का 22 अप्रैल का तापमान को देखें, तो उन वर्षों में भी पारा 40 के थोड़ा ऊपर था। ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यदि खाड़ी में स्ट्रांग सिस्टम नहीं बना या कोई पश्चिमी विक्षोभ नहीं आया तो यह गर्मी नीचे नहीं, बल्कि ऊपर ही जाएगी।

तापमान 44 के पार भी पहुंच सकता है। अभी पछुआ हवा ही चल रही है। पुरवा हवा स्ट्रांग नहीं हो पा रही है, जिससे वह पछुआ हवा की रफ्तार को नहीं रोक पा रही है। ऐसे में अभी गर्मी बढ़ेगी और पारा 44 डिग्री भी पार हो सकता है।

गया सबसे गर्म
पटना 23.5 42.26
गया 25.3 43.3
पूर्णिया 23.5 38.9