नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के मध्य में अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए भाजपा अब प्रदेश में अपने राज्य स्तरीय एवं गठबंधन के नेताओं को महत्व दे रही है और इनके पोस्टर लगाए जा रहे हैं।
अभी तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के पोस्टर पटे हुए थे। यह निर्णय भी किया गया है कि प्रचार में स्थिरता और विकास के सकारात्मक संदेश को आगे बढ़ाया जाएगा।
राज्य में विभिन्न स्थानों पर सुशील मोदी, नंद किशोर यादव गिरिराज सिंह, राजीव प्रताप रूडी समेत अन्य नेताओं के पोस्टर लगाए गए हैं। अभी तक भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के ही पोस्टर लगे थे।
सूत्रों ने कहा कि यह तय किया गया है कि भाजपा नीत राजग की तरफ से स्थिरता, शांति और विकास के सकारात्मक संदेश पर विशेष जोर दिया जाएगा। अब तक पार्टी जंगल राज समेत अन्य मुद्दों पर महागठबंधन पर निशाना साधती रही है।
आज चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद अभी भी 162 सीटों पर मतदान होने हैं। पार्टी के रणनीतिकरों का मानना है कि और सकारात्मक और उम्मीदों से भरे संदेश को आगे बढ़ाए जाने की जरूरत है।
केंीय मंत्री रविशंकार प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि बिहार के लोग, विशेष तौर पर युवा बेहतर भविष्य के आकांक्षी हैं और केवल भाजपा नीत राजग ही इसे प्रदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि केवल राजग ही शांति, स्थिरता और विकास प्रदान कर सकता है।
उन्होंने कहा कि लोग ऐसी सरकार चाहते हैं जो केन्द्र के साथ मिलकर काम करने वाली हो, ऐसी सरकार नहीं जो टकराव पैदा करने वाली हो जैसा कि 1998 के बाद से बिहार ने देखा है।