Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बिहार में दो भीषण सडक हादसे, 17 लोगों की मौत - Sabguru News
Home Bihar बिहार में दो भीषण सडक हादसे, 17 लोगों की मौत

बिहार में दो भीषण सडक हादसे, 17 लोगों की मौत

0
बिहार में दो भीषण सडक हादसे, 17 लोगों की मौत
bihar : road accident in gaya and sasaram 17 died and 17 injured
bihar : road accident in gaya and sasaram 17 died and 17 injured
bihar : road accident in gaya and sasaram 17 died and 17 injured

पटना। बिहार में शनिवार को हुए दो अलग अलग सडक हादसों में 17 लोगों की मौत हो गई और इतने ही गंभीर घायल हो गए।

पहला हादसा तडके सासाराम में हुआ, इसमें ट्रक और ट्रैक्टर की सीधी टक्कर में ग्यारह लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। मृतकों में 6 महिलाएं, 4 पुरूष और 1 बच्चा शामिल है।

सुबह करीब साढे चार बजे सासाराम में एनएच 2 पर शिवसागर थानाक्षेत्र के अगवां गांव के पास एक ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार 11 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 14 लोग गंभीर रूप से घायलों का इलाज सासाराम के सदर अस्पताल में चल रहा है।

सभी ट्रैक्टर सवार लोग मंदिर से जलाभिषेक कर लौट रहे थे। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहा एक ट्रक ट्रैक्टर से टकरा गया जिससे यह दुर्घटना हुई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

दूसरा हादसा दूसरी घटना गया के वजीरगंज में हुआ। यहां एक ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में 6 लोगों ने जान गंवा दी। जबकि 3 लोग घायल हो गए।

गया- नवादा सडक पर वजीरगंज थाना के मनैनी गांव के पास तड़के एक स्कॉर्पियो पीछे से ट्रक में जा धुसी। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो में 9 लोग सवार थे और सभी किसी बारात से लौट रहे थे।

ट्रक और स्कॉर्पियो एक ही दिशा में गया की ओर आ रहे थे। आगे चल रहे ट्रक की गति धीमी थी जबकि स्कॉर्पियो की गति काफी तेज थी। ओवरटेक करने के दौरान स्कॉर्पियो ट्रक में ही जा घुसी और यह दुर्घटना हुई। स्कॉर्पियो पर सवार नौ लोग में पांच की मौत घटना स्थल पर हो गई और चार घायल हो गए। बाद में एक घायल का उपचार के दौरान दम टूट गया। सभी घायलों का गया मेडिकल कालेज के सह अस्पताल उपचार चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here