Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मुजफ्फरपुर : मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, एंबुलेंस फूंकी – Sabguru News
Home Bihar मुजफ्फरपुर : मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, एंबुलेंस फूंकी

मुजफ्फरपुर : मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, एंबुलेंस फूंकी

0
मुजफ्फरपुर : मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, एंबुलेंस फूंकी
bihar : ruckus in SKMCH hospital After the death of the patient in Muzaffarpur
bihar : ruckus in SKMCH hospital After the death of the patient in Muzaffarpur
bihar : ruckus in SKMCH hospital After the death of the patient in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल, श्री कृष्ण मेमोरियल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में शुक्रवार तड़के एक मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ।

इस घटना के बाद स्थानीय लोग और जूनियर डॉक्टर आमने-सामने आ गए और जमकर बवाल किया। इस दौरान तीन एंबुलेंस में आग लगा दी गई और कई अन्य वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार, बेतिया से आए एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने जूनियर डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

आरोप है कि इसी दौरान जूनियर डॉक्टरों ने मृतक के परिजनों के साथ मारपीट भी की। इसके बाद स्थानीय लोग भी मृतक के परिजन के समर्थन में आ गए और जमकर हंगामा किया।

एसकेसीएच के सामने की सड़क को जाम कर लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके जवाब में जूनियर डॉक्टर भी एकजुट होकर पथराव और तोड़फोड़ करने लगे। इस पथराव में दोनों तरफ से करीब 10 लोगों के घायल होने की सूचना है।

घटनास्थल पर पहुंचे मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत कर स्थिति सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। कुमार ने बताया कि मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।