पटना। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सहायक अनिल कुमार सिंह को एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर 50,000 रुपए लेते हुए बुधवार को रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया।
ब्यूरो के मुताबिक परिवादी और भोजपुर जिले के संदेश थानांतर्गत सारीपुर गांव निवासी और वर्तमान में भोजपुर जिले के ही कटैया बिहिया में बिन्देश्वरी दूबे महाविद्यालय में प्राचार्य पद पर तैनात हरेन सिंह ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि अनिल कुमार सिंह जांच प्रतिवेदन के लिए संचिका बढाने के एवज में उनसे एक लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। आखिरकार आरोपी 50 हजार रुपए लेकर सिंह का काम करने को तैयार हो गया।
पुलिस उपाधीक्षक मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में गठित ब्यूरो की एक टीम ने बुधवार को अनिल कुमार सिंह को पटना के इंपुरी स्थित उनके निजी आवास में शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर लेते रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया। आरोपी को पूछताछ के बाद पटना स्थित निगरानी न्यायालय में पेश किया जाएगा।