पटना। बिहार के खगडिया के पसराहा स्टेशन के पास 15707 अप कटिहार—अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी हो हो गई। ट्रेन के सात कोच ट्रेक से उतर जाने के कारण रुट पर यातायात बाधित हो गया है।
सात बोगी जिसमें एस 5, एस6, एस7, एस8, एस9 और वातानुकुलित कोच का बी-वन और बी-टू पटरी से उतरी है। हादसे में किसी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
हादसे के कारण ट्रेक को काफी नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलते ही बचाव टीम मौके पर पहुंच गई। इस घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्री सहमे नजर आए।
रेलवे के एडिशनल डीजी पीआर अनिल कुमार सक्सेना के अनुसार इस घटना के बाद से कटिहार बरौनी रेल लाइन पर ट्रेनों के परिचालन पर भी बाधित हो गया है। हादसे में 7 कोच पटरी से उतरे हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
यह हादसा देर रात करीब डेढ बजे कटिहार और बरौनी स्टेशन के बीच हुआ। उस समय अधिकतर याऋी गहरी नींद में थे। हादसे के बाद रिलीफ ट्रेन, रेलवे के सीनियर ऑफिसर्स और डीआरएम मौके पर पहुंच गए।
हादसे के कारण गुवाहाटी—दिल्ली ट्रेक पर परिचालन बाधित हो रखा है। इस रुट से निकलने वाली ट्रेनों को कटिहार से मालदा और जमालपुर से पटना डायवर्ट किया जा रहा है। कुछ पैसेंजर ट्रेनें निरस्त की गई हैं।
करीब आधा दर्जन ट्रेनों का मार्ग बल कर रास्ते चलाया जा रहा है। नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी-दानापुर कैपिटल एक्सप्रेस और आनंद विहार-जोगवानी सीमांचल एक्सपेेस को भागलपुर के रास्ते रवाना किया गया है।
मालूम हो कि साल 2005 में इस जगह पर पहले भी ट्रेन हादसा हो चुका है। तब इंजन और तीन कोच पानी में गिर गए थे तथा एक यात्री की जान गई थी।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
कटिहार—अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इनके जरिए परिजन ट्रेन में सवार अपनों की कुशलक्षेम के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
– खगड़िया के लिए 06244-222049, मुजफ्फरपुर के लिए 0621-2215232/33, सोनपुर के लिए 06158-222235 और समस्तिपुर के लिए 06274-222613 नंबर है।