पटना/सीवान। छपरा में देवी-देवताओं की अश्लील फोटो वायरल किए जाने के बाद हो रहे उपद्रव को देखते हुए सीवान जिले में भी इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। सीवान में भी धीरे-धीरे इसकी चिंगारी फैलने लगी है। इसे लेकर डीएम महेन्द्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह ने जिले में हाई अलर्ट जारी किया है।
डीएम ने जिले के सभी बीडीओ, सीओ व थानेदारों को क्षेत्र में निगरानी करने का निर्देश दिया है। अफवाह फैलाने वाले व किसी तरह की गड़बड़ी करने वालों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। सारण जिले का सीमावर्ती भगवानपुर, दरौंदा व सिसवन प्रखंड है। इन क्षेत्रों में विशेष नजर रखी जा रही है। सीवान शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर पुलिस पैनी नजर रखी हुई है।
इंटरनेट सेवा पर शुक्रवार की रात आठ बजे से सोमवार की शाम तक रोक रहेगी। यह आदेश बीएसएनएल समेत सभी प्राइवेट कम्पनियों पर लागू किया गया है। हालांकि सरकारी इंटरनेट, एनआईसी व बैकिंग सेवा को मुक्त रखा गया है।