पटना। बिहार के चर्चित टॉपर्स घोटाले के एक मुख्य आरोपी दिवाकर प्रसाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
पुलिस इसे जहां आत्महत्या बता रही है, वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने छत से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी।
मृतक के बेटे विक्रम सिंह (विक्की) ने छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ पटना के बहादुरपुर थाने में हत्या की एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बिहार बोर्ड के साढ़े आठ करोड़ के कॉपी टेंडर घोटाले के आरोपित दिवाकर प्रसाद की छत से गिरकर मौत हो गई या फिर हत्या हुई है यह तो अनुसन्धान में ही पता चल पाएगा।
घटना बहादुरपुर थाने के पंचवटी नगर में गुरुवार देर रात हुई। हालांकि बेटे विक्की ने आरोप लगाया है कि पुलिस वालों ने पहले उसके पिता को बेरहमी से पीटा गया, फिर तीन मंजिल छत से नीचे फेंक दिया गया।
बेटे के बयान पर बहादुरपुर थाने में कोतवाली थाने और एसआईटी में शामिल देवकांत कुमार और पांच अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस बाबत वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा रहा है। अगर पुलिसवाले दोषी पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि परिजनों के आरोपों को पुलिस सिर से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि दिवाकर की मौत भागने के दौरान छत से गिरने से हुई है।