Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बिहार बोर्ड के पूर्व सचिव हरिहर नाथ झा अरेस्ट – Sabguru News
Home Bihar बिहार बोर्ड के पूर्व सचिव हरिहर नाथ झा अरेस्ट

बिहार बोर्ड के पूर्व सचिव हरिहर नाथ झा अरेस्ट

0
बिहार बोर्ड के पूर्व सचिव हरिहर नाथ झा अरेस्ट
bihar toppers scam : ex BSEB secretary Harihar Nath Jha arrested
bihar toppers scam : ex BSEB secretary  Harihar Nath Jha arrested
bihar toppers scam : ex BSEB secretary Harihar Nath Jha arrested

पटना। बिहार बोर्ड के पूर्व सचिव हरिहर नाथ झा को इंटर टॉपर घोटाले से जुड़े कई मामले में पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने पूछताछ में बताया था कि सभी कागजातों पर पूर्व सचिव हरिहर नाथ झा के हस्ताक्षर होते थे। उनके पास से फाइल गुजर कर ही लालकेश्वर के पास आते थे।

टॉपरों के लिस्ट पर भी हरिहरनाथ ने हस्ताक्षर किए थे। स्कूल-कॉलेजों को दी गई मान्यता व अनुदान के कागजात पर भी उनके हस्ताक्षर हैं।

पुलिस का कहना है कि पूर्व सचिव के खिलाफ जो प्रमाण मिले हैं, उससे साफ है कि घोटाले के बारे में उन्हें जानकारी थी।

हालांकि इसके लिए उन्होंने पैसा लिया या लालकेश्वर के दबाव में काम किया, इसकी जानकारी जांच के बाद पता चलेगा। एसआईयू ने फरार टॉपर शालिनी राय, सौरव श्रेष्ठ व राहुल कुमार के खिलाफ वारंट का तामिल ले लिया है।