Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
समस्तीपुर में 16 वर्षीय लड़की को जिंदा दफनाने की कोशिश - Sabguru News
Home Bihar समस्तीपुर में 16 वर्षीय लड़की को जिंदा दफनाने की कोशिश

समस्तीपुर में 16 वर्षीय लड़की को जिंदा दफनाने की कोशिश

0
समस्तीपुर में 16 वर्षीय लड़की को जिंदा दफनाने की कोशिश
bihar : try to bury 16 year old girl alive in Samastipur
bihar : try to bury 16 year old girl alive in Samastipur
bihar : try to bury 16 year old girl alive in Samastipur

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में भूमि विवाद में एक लड़की को जिंदा दफनाने की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की प्राथमिकी पीड़िता की मां ने रोसड़ा थाने में दर्ज कराई है।

पुलिस के अनुसार गोविंदपुर गांव निवासी अजीम अंसारी और उनके पड़ोसी अमित साह के बीच एक भूखंड को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था। अंसारी द्वारा इस भूखंड पर घर बनाने के प्रयास करने के दौरान रविवार शाम अमित ने विरोध किया और दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी और मारपीट हुई।

bihar : try to bury 16 year old girl alive in Samastipur
bihar : try to bury 16 year old girl alive in Samastipur

आरोप है कि इस दौरान जब अजीम की 16 वर्षीय पुत्री खुशबू परवीन अपने पिता को बचाने आई, तब उसे अमित साह ने पहले तो ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया, इस दौरान वह जब बचने के लिए भाग रही थी, तब वह एक गड्ढे में जा गिरी।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आरोप है कि खुशबू के गड्ढे में गिरने पर अमित साह ने अपने अन्य सहयोगियों की मदद से उसके ऊपर मिट्टी डालकर उसे जिंदा दफनाने की कोशिश की। इस दौरान परिजनों के हंगामा करने पर वहां जुटे गांव के अन्य लोगों ने मिट्टी हटाकर बेहोश हो चुकी खुशबू को गड्ढे से बाहर निकाला।

घायल अवस्था में खुशबू को इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

इस मामले में खुशबू की मां साबिना खातून के बयान पर सोमवार को रोसड़ा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें अमित साह और उसके भाई सहित तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।