सासाराम। बिहार के रोहतास जिले के सासाराम रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को निर्माणाधीन रेल के ऊपरी पुल (ओवरब्रिज) का एक हिस्सा गिर गया, जिससे काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य मजदूर घायल हो गए। घायलों में दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार गया-मुगलसराय रेलखंड के सासाराम रेलवे स्टेशन के समीप गौरक्षणी ओवरब्रिज के कार्य के दौरान ओवरब्रिज का एक हिस्सा धंस गया। इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य मजदूर घायल हो गए। मृतकों की पहचान लाल सेन और शायदुल के रूप में की गई है। दोनों मृतक असम के बरपेटा जिला के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
हादसे में घायल चार अन्य मजदूरों में दो का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में जारी है, जबकि एक अन्य को जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
इधर, रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद से गया-मुगलसराय रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था, जिसे शाम करीब छह बजे से फिर से प्रारंभ कर दिया गया। इस घटना के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की।