बीकानेर। क्रिकेट सट्टा, हवाला कारोबार और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल रहे आरोपी नोखा के झंवर बंधुओं के खिलाफ पुलिस अब बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।
जानकारी के अनुसार हवाला के जरिये पाकिस्तान, दुबई और मुम्बई के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन रखने वाले शिव झंवर और रामलाल झंवर से जुड़े मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस और एटीएस दोनों आरोपियों को एक बार फिर गिरफ्त में लेने तैयारी कर रही है।
पता चला है कि पाकिस्तान, दुबई और मुम्बई में झंवर बंधुओं के नेटवर्क से जुड़े अंडरवर्ल्ड माफिया पिछले कई साल से नकली नोटों की खेप हवाला के जरिये ही भारत में सप्लाई कर रहे थे।
इसे लेकर बीकानेर पुलिस और एटीएस पुख्ता साक्ष्य सबूत जुटा रही है। सबूत हाथ लग गए तो झंवर बंधुओं के खिलाफ नकली नोट चलाने का नया मुकदमा दर्ज कर दोनों की फिर गिरफ्तारी हो सकती है।
इन दोनों की राष्ट्रविरोधियों गतिविधियों शामिल होने की पुष्टि होने के साथ कई संगीन खुलासों की संभावना है। फिलहाल दोनों जमानत पर छूटे हुए हैं और दोनों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है।