इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर जमकर हमला बोला।
इस दौरान उन्होंने शरीफ को मोदी का यार बताया और कहा कि अगर पाक में नवाज शरीफ की हार होती है तो यह एक तरह से नरेंद्र मोदी की हार होगी।
पाक अधिकृत कश्मीर के कोटली में एक रैली को संबोधित करते हुए बिलावल ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से इस्तीफा मांगा। उन्होंने कहा कि जब तक पनामा पेपर्स लीक की जांच नहीं हो जाती, तब तक शरीफ को अपने पद पर नहीं रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मियां साहब, जब तक जांच नहीं हो जाए आपको पद छोड़ देना चाहिए और जब जांच पूरी हो जाए, तब आप फिर से सत्ता संभाल सकते हैं।
बिलावल ने आरोप लगाया कि नवाज शरीफ मोदी से दोस्ती की वजह से कश्मीर मुद्दे पर पीछे हट रहे हैं। इसके साथ उन्होंने जनता से अपील की कि वे एक साथ मिलकर मोदी के दोस्त शरीफ को हरा दें।
उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ की हार मोदी की हार होगी और मोदी की हार कश्मीर के लिए जीत होगी।