Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Bingo has launched a new Smartband technology - Bingo m2
Home Business बिंगो टेक्नेलोजीज़ ने लाँच किया नया स्मार्टबैंड – बिंगो एम 2

बिंगो टेक्नेलोजीज़ ने लाँच किया नया स्मार्टबैंड – बिंगो एम 2

0
बिंगो टेक्नेलोजीज़ ने लाँच किया नया स्मार्टबैंड – बिंगो एम 2

Bingo M2 Smart Band

बिंगो टेक्नोलोजीज़, देश की एक अग्रणी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाने वाली कंपनी ने लाँन्च किया एक नया स्मार्ट बैंड – बिंगो M2 । बिंगो M2 स्मार्ट बैंड एंड्रॉयड और ऐप्पल iOS डिवाइस से ब्लूटुथ 4.0 के साथ कनेक्ट हो सकता है।

बिंगो M2 स्मार्ट बैंड की विशेष्ताएँ

· OLED टाइम डिस्प्ले
· पैडोमीटर – कदम गिनने के लिए
· कैलोरी मीटर – यह आपके द्वारा दिनभर में खर्च की गई कैलोरी दिखाएगा
· हार्ट रेट सेंसर – दिल की धड़कन मापने के लिए
· स्लीप मॉनिटर – आपने कितनी गहरी नींद ली है, वह बताएगा
· सेडेंटरी रिमाइंडर – अगर एक जगह पर ज्यादा देर तक बैठे रहे तो यह आपको अपने पैरों पर खड़े रहने के लिए याद दिलाएगा
· कॉलिंग फंक्शन – कॉल डायल और रिसीव की जा सकती है
· SMS नोटिफिकेशन – अभी ये सिर्फ एंड्रॉयडय स्मार्टफोन पर उपलब्ध

Bingo M2 Dimensions

इसे IP67 का पंजीकरण प्राप्त है, जिसके बाद यह 30 मीटर पानी में डूबे रहने पर भी ख़राब नहीं होती है। इसमें एक 70mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है. जो कंपनी के अनुसार, 300 घंटे तक काम कर सकती है।
मात्र 6.9 ग्रा. भार वाला ये स्मार्टबैंड बाज़ार में उपलब्ध स्मार्टबैंड्स में से सबसे हलका है। ABS प्लास्टिक और TPS ईलास्टेमीटर से निर्मित, यह स्मार्टबैंड पसीना, तेल और UV रेडिएशन के प्रती कड़ी सुरक्षा प्रदान करता है।

Bingo M2 Waterproof testBingo M2 Heart Rate Monitor

लाँच के दौरान, श्री अभिनया सिंह, मार्केटिंग मैनेजर, बिंगो टेक्नेलोजीज़, ने कहा “कम कीमत पर अच्छे उपकरण मुहय्या कराने की हमारी नीति
को ध्यान में रखते हुए हमने नया वाटरप्रूफ स्मार्टबैंड बिंगो एम2 लाँच किया है, लोगों के उनके स्वास्थ्य को अच्छा बनाने एवं बरकरार रखने में
सहायक ये स्मार्टबैंड शानदार विशेष्तओं और आकर्षक लुक्स के साथ बहुत कम कीमत पर बाज़ार में उपलब्ध है।”

इस बिंगो M2 स्मार्ट बैंड की कीमत सिर्फ रू.999 है, बिंगो का यह स्मार्ट बैंड आपको काले रंग में मिल जाएगा और ये सभी बड़े ई-कॉमर्स
वैबसाईट्स पर उपलब्ध है, यानी इसे आप अमेज़न इंडिया, स्नैपडील, फ्लिप्कार्ट और शॉपक्लूस के अलावा पेटीएम से भी ले सकते हैं।