Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बिंगो टेक्नोलॉजीज नें पेश की अपनी नई स्मार्टवॉच – Sabguru News
Home Business Gadget बिंगो टेक्नोलॉजीज नें पेश की अपनी नई स्मार्टवॉच

बिंगो टेक्नोलॉजीज नें पेश की अपनी नई स्मार्टवॉच

0
बिंगो टेक्नोलॉजीज नें पेश की अपनी नई स्मार्टवॉच

combine-allm

नई दिल्ली, 7th Oct : उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुयें बनाने वाली कंपनी बिंगो टेक्नोलॉजीज ने आकर्षक डिजाइन के साथनया स्मार्टवॉच बिंगो सी 6 पेश करने की घोषणा की है।

कंपनी के विपणन प्रबंधक अभिनय प्रताप सिंह ने इसे पेश करते हुये कहा कि एमटीके2502सी प्रोसेसर आधारित और 1.3 इंचटच स्क्रीन वाला यह स्मार्टवॉच युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें 380 एमएएच की बैटरी है ,जो तीन घंटे काटॉक टाइम और 180 घंटे का स्टैंडवाई टाइम देती है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128 एमबी का है जिसे एसडी कार्ड से 64 एमबी औरबढायी जा सकती है।

उन्होंने बताया कि इसके जरिये न सिर्फ कॉल की जा सकती है बल्कि एसएमएस और नोटिफिकेशन के साथ ही 500 कांटेक्ट भीरखे जा सकते हैं। इसमें पेडोमीटर, ब्लूटूथ कैमरा, पावर सेवर, ऐप डाउनलोड , माइक और स्पीकर जैसी सुविधा भी है।

सभी टेक्नोलॉजी की खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें