अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कर्मिकों की उपस्थिति के लिए अब बायोमैट्रिक पद्घति लागू की जा रही है।
बोर्ड के अध्यक्ष प्रो.बी.एल.चौधरी ने बताया कि प्रथम चरण में गोपनीय एवं आई.टी. विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए बायोमैट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज करना प्रारम्भ किया जायेगा।
शेष विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति भी अन्य बायोमैट्रिक मशीनें स्थापित होने के बाद इसी के माध्यम से दर्ज होगी।
प्रो.चौधरी ने बताया कि गोपनीय एवं आई.टी. विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि बायोमैट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अपना पंजीयन मंगलवार को आई.टी.विभाग में कराकर इस प्रक्रिया को समझ लें।
प्रारम्भिक स्तर पर बायोमैट्रिक व उपस्थिति रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज करने की दोनों प्रणाली चालू रहेगी। बायोमैट्रिक मशीनें ऐसे स्थान पर लगाई जा रही हैं जहाँ सी.सी.टी.वी. कैमरे का व्यू आता हो ताकि मशीनें सुरक्षित रहें।
उपस्थिति दर्ज करने हेतु प्रथम चरण में दो बायोमैट्रिक मशीनें एक सचिव कक्ष के बाहर एवं एक गोपनीय विभाग के गेट के बाहर लगाई जायेगी। कार्मिक किसी भी मशीन पर उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे।