Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
विक्रम की फिल्म में काम के ऑफर से बिपाशा खुश – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood विक्रम की फिल्म में काम के ऑफर से बिपाशा खुश

विक्रम की फिल्म में काम के ऑफर से बिपाशा खुश

0
विक्रम की फिल्म में काम के ऑफर से बिपाशा खुश
bipasha basu and rana daggubati to star in vikram phadnis debut film nia
bipasha basu and rana daggubati to star in vikram phadnis debut film nia

मुंबई। बॉलीवुड की अभिनेत्री बिपाशा बसु अपने दोस्त और फैशन डिजाइनर विक्रम फडनीस की पहली फिल्म निया में काम करने को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रही है।

bipasha basu and rana daggubati to star in vikram phadnis debut film nia

विपाशा ने कहा कि पहली बार इस फिल्म की पटकथा सुनकर वह अभिभूत हो गई थी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म का हिस्सा होना मेरे लिए गर्व की बात है, जिसे विक्र म फड़नीस ने लिखा है और अब वे इसका निर्देशन करेंगे।

bipasha basu and rana daggubati to star in vikram phadnis debut film nia

बिपाशा ने कहा कि अब तक मैंने जितनी भी पटकथा सुनी है, उन सभी में विक्रम द्वारा सुनाई गई पटकथा सबसे अच्छी है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में समाइरा का किरदार उनके द्वारा अभी तक निभाए गए सभी किरदारों से बेहतर होगा। इस फिल्म मे बिपाशा के अपोजिट राणा डुगुबत्ती हैं।