अजमेर। 4 मई को पक्षी दिवस के उपलक्ष्य में एचकेएच पब्लिक स्कूल में में स्काऊट गाइड सदस्यों व छोटे-छोटे बच्चों ने पक्षियों का रूप रचाकर पक्षियों के प्रति संवेदनशीलता का संदेश दिया।
कनिका गहलोत व साक्षी ने प्रकृति व पक्षियों पर कविता पाठ पढ़कर दिन की महत्ता का बखान किया। पक्षी दिवस पर विषेष अतिथि के रूप में स्थानीय स्काऊट गाइड संघ के अधिकारी उम्मेद सिंह राठौड़, अंशु भार्गव, राजेन्द्र सारस्वत व अन्य संघ सदस्य मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि पक्षियों को सुविधाओं की नहीं संरक्षण की जरूरत है। शाला परिवार की ओर से कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी प्रवीण ने किया। विद्यालय अध्यक्ष मोतीलाल ठाकुर ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि पृथ्वी पर पशु-पक्षियों का भी उतना ही अधिकार है, जितना मनुष्य का। अतः हमें पशु-पक्षियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पेड़-पौधे लगाने चाहिए।
इस कार्यक्रम की सफल क्रियान्विति के लिए शाला प्रबंधक अजय कुमार ठाकुर, प्राचार्य हरिकिशन जी सोनी, संयोजक ज्योति गोयल व प्रधानाचार्या रीना करना का विषेष योगदान रहा। सम्पूर्ण कार्यक्रम शाला स्काऊट गाइड प्रभारी विनीता शर्मा के सौजन्य से सम्पूर्ण किया गया।