सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। उदयपुर में होने वाली शाही शादियों में होने वाली आतिशबाजी से पक्षियों को खासा नुकसान पहुंचता है। इस बात को राजस्थान के वनमंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने भी स्वीकार किया है। उदयपुर प्रवास के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस पर ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने खुद कहा कि इससे पक्षियों के प्रजनन में भी कमी आती है।
गौरतलब है कि उदयपुर के गुलाबबाग में बर्ड पार्क बनाया जा रहा है। गुलाबबाग से ही सटा हुआ माछला मगरा भी है और माछला मगरा के पास दूधतलाई व पिछोला का हरा-भरा क्षेत्र। इसी क्षेत्र में कई होटलें हैं जहां शाही शादियों के दौरान खूब हवाई आतिशबाजी भी होती है।
रात को होने वाली इस आतिशबाजी से पंछी डिस्टर्ब होते हैं। इस बात को लेकर कई बार पर्यावरणप्रेमियों ने भी आपत्ति जताई है। गुलाबबाग में बर्ड पार्क बनने के साथ इस खतरे पर भी पर्यावरणप्रेमियों की चिंता बनी हुई है।