Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
BIRTHDAY SPECIAL: शादी के बाद भी इस खुबसुरत एक्ट्रेस को डेट करते रहे गोविंदा – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood BIRTHDAY SPECIAL: शादी के बाद भी इस खुबसुरत एक्ट्रेस को डेट करते रहे गोविंदा

BIRTHDAY SPECIAL: शादी के बाद भी इस खुबसुरत एक्ट्रेस को डेट करते रहे गोविंदा

0
BIRTHDAY SPECIAL: शादी के बाद भी इस खुबसुरत एक्ट्रेस को डेट करते रहे गोविंदा
BIRTHDAY SPECIAL: Even after marriage, Govinda is making a date for this eloquent actress.
BIRTHDAY SPECIAL: Even after marriage, Govinda is making a date for this eloquent actress.
BIRTHDAY SPECIAL: Even after marriage, Govinda is making a date for this eloquent actress.

बॉलीवुड के चीची यानि गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को मुंबई में हुआ था।  वह अपने जमाने में नंबर वन हीरो रहे हैं।  फिल्मों के अलावा वह अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहे हैं।  उनकी जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया था जब उनकी गृहस्थी टूटने की कगार पर थी।  आइए जानते हैं एक्टर की लव लाइफ के कुछ मशहूर किस्से:

BIRTHDAY SPECIAL: Even after marriage, Govinda is making a date for this eloquent actress.
BIRTHDAY SPECIAL: Even after marriage, Govinda is making a date for this eloquent actress.

80-90 के दशक में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीलम कोठारी से गोविंदा को प्यार हुआ था। दोनों ने एकसाथ दर्जनों फिल्में कीं. इनकी पहली मुलाकात फिल्म इल्जाम के सेट पर हुई. फिल्म के साथ दोनों की जोड़ी भी सुपरहिट हो गई। कहते हैं कि वह नीलम के प्यार में इस कदर पड़ गए थे कि उन्हें किसी और हीरो के साथ नहीं देख पाते थे।  दोनों का रिश्ता एक्टर की मां को बिल्कुल पसंद नहीं था।  एक इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा था कि वह नीलम से प्यार करते थे और सुनीता से फ्लर्ट।उन्होंने सुनीता से गुपचुप शादी की और नीलम के साथ अफेयर जारी रखा। आखिर में नीलम को उनकी शादी की सच्चाई पता चल गई।  जिसके बाद उन्होंने गोविंदा से सारे रिश्ते खत्म कर लिए।

BIRTHDAY SPECIAL: Even after marriage, Govinda is making a date for this eloquent actress.
BIRTHDAY SPECIAL: Even after marriage, Govinda is making a date for this eloquent actress.

फिल्म ‘हद कर दी आपने’ की शूटिंग के दौरान गोविंदा और रानी मुखर्जी को एक-दूसरे से प्यार हो गया था।गोविंदा ने रानी को मंहगी कारें, डायमंड के गहने जैसी काफी चीजें गिफ्ट की थी।  वे रानी के वर्सोवा वाले फ्लैट में काफी समय साथ बिताते थे।  कहा जाता है कि एक बार इस फ्लैट से गोविंदा को अर्द्धनग्न हालत में हड़बड़ाए हुए निकलते देखा गया था।गोविंदा की शादी सुनीता से हो चुकी थी और वो दो बच्चों के पिता थे।  जब सुनीता को दोनों के अफेयर का पता चला, तो वह बच्चों संग घर छोड़कर चली गईं।  वह तलाक नहीं देना चाहते थे और अपनी पत्नी को बच्चों को नहीं छोड़ना चाहते थे. इसलिए उन्होंने रानी से अपने सारे रिश्ते खत्म कर लिए।

गोविंदा से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें