Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
BIRTHDAY SPECIAL: 'मिल्की ब्यूटी' तमन्ना का ये राज़ जानकर रह जाएंगे दंग - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood BIRTHDAY SPECIAL: ‘मिल्की ब्यूटी’ तमन्ना का ये राज़ जानकर रह जाएंगे दंग

BIRTHDAY SPECIAL: ‘मिल्की ब्यूटी’ तमन्ना का ये राज़ जानकर रह जाएंगे दंग

0
BIRTHDAY SPECIAL: ‘मिल्की ब्यूटी’ तमन्ना का ये राज़ जानकर रह जाएंगे दंग
BIRTHDAY SPECIAL: The 'Milky Beauty' Tamana will know this secret
BIRTHDAY SPECIAL: The 'Milky Beauty' Tamana will know this secret
BIRTHDAY SPECIAL: The ‘Milky Beauty’ Tamana will know this secret

‘बाहुबली- द बिगिनिंग’ में बाहुबली के साथ प्यार और जंग में कंधा से कंधा मिलाकर लड़ने वाली अवंतिका का किरदार तमन्ना भाटिया ने निभाया था। तमन्ना का हिंदी सिनेमा के बहुत पुराना नाता है और आज तक उन्होंने एक भी हिट हिंदी फ़िल्म में काम नहीं किया है। ‘बाहुबली’ ने तमन्ना को देशभर में शोहरत तो दिलवाई। ‘बाहुबली2- द कन्क्लूज़न’ इस रिलीज़ होकर बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाबी के नए कीर्तिमान बना चुकी है। 21 दिसंबर को तमन्ना अपना 28वां जन्मदिन सेलेब्रिट कर रही हैं।  तमन्ना ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी सिनेमा से की। 2005 में उन्होंने ‘चांद से रोशन चेहरा’ फ़िल्म से डेब्यू किया था, लेकिन ये फ़िल्म बुरी तरह फ़्लॉप रही और तमन्ना ने इसके बाद सीधे साउथ इंडिया की ट्रेन पकड़ ली, दक्षिण भारतीय भाषाओं की फ़िल्मों में तमन्ना ने कई हिट फ़िल्में दीं। तमन्ना हिंदी सिनेमा में अधूरी रह गई ख़्वाहिश को पूरा करने के इरादे से एक बार फिर मुंबई लौटीं।

2013 में तमन्ना ने साजिद ख़ान के निर्देशन में बनी फ़िल्म ‘हिम्मतवाला’ से अजय देवगन जैसे सुपरस्टार के साथ कमबैक किया। उस वक़्त साजिद ने मीडिया को बताया था कि तमन्ना उनकी फ़िल्म से हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं, जबकि इस बात को छिपा लिया था कि वो पहले भी हिंदी सिनेमा में क़िस्मत आज़मा चुकी हैं। इसके बाद तमन्ना साजिद की फ़िल्म ‘हमशकल्स’ में फ़ीमेल लीड में नज़र आईं, जो 2014 में रिलीज़ हुई। ये दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर फ़्लॉप रहीं। पिछले साल तमन्ना सोनू सूद और प्रभु देवा के साथ ‘तूतक तूतक तूतिया’ में बतौर फ़ीमेल लीड दिखाई दीं, लेकिन ये फ़िल्म भी नहीं चली। इस वक़्त वो कंगना रनौत की फ़िल्म क्वीन के तेलुगु रीमेक क्वीन वंस अगेन में काम कर रही हैं।

 तमन्ना से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें