Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ब्लैकबग केस में सलमान खान के छूटने पर विश्नोई समाज का विरोध – Sabguru News
Home India City News ब्लैकबग केस में सलमान खान के छूटने पर विश्नोई समाज का विरोध

ब्लैकबग केस में सलमान खान के छूटने पर विश्नोई समाज का विरोध

0
ब्लैकबग केस में सलमान खान के छूटने पर विश्नोई समाज का विरोध
Bishnoi community stage protests against salman khan in jodhpur
Bishnoi community stage protests against salman khan in jodhpur
Bishnoi community stage protests against salman khan in jodhpur

जोधपुर। हिरण शिकार प्रकरण से जुड़े दो मामलों में सलमान खान के बरी होने के विरोध में शुक्रवार को वन्यजीव और पर्यावरण प्रेमियों ने यज्ञ कर मौन जुलूस निकाला और सलमान को सजा दिलाने की मांग की।

अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी विश्नोई समाज के सैंकड़ो लोग जुटे और सुबह यज्ञ कर दोपहर में धर्म सभा का आयोजन किया व मौन रैली निकाली गई।

महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सवाल किया कि सलमान ने नहीं मारा तो आखिरकार चिंकारा को किसने मारा? समाज ने सलमान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाने को शुक्रवार को जोधपुर में धर्मसभा व महारौली का आयोजन किया।

दोपहर को रावण का चबूतरा से निकलने वाली रैली 12वीं रोड, पांचवीं रोड, शनिश्चरजी का थान, जालोरी गेट, सोजती गेट होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन को ज्ञापन दिया गया।