Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सना मीर से छिनी कप्तानी, मारूफ को पाकिस्तान महिला वनडे टीम की कमान - Sabguru News
Home Sports Cricket सना मीर से छिनी कप्तानी, मारूफ को पाकिस्तान महिला वनडे टीम की कमान

सना मीर से छिनी कप्तानी, मारूफ को पाकिस्तान महिला वनडे टीम की कमान

0
सना मीर से छिनी कप्तानी, मारूफ को पाकिस्तान महिला वनडे टीम की कमान
bismah Maroof replaces sana mir as captain of pakistan women's cricket team
bismah Maroof replaces sana mir as captain of pakistan women's cricket team
bismah Maroof replaces sana mir as captain of pakistan women’s cricket team

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सना मीर से कप्तानी छीनकर महिला वनडे क्रिकेट टीम की कमान बिस्माह मारूफ को सौंप दी है।

वेसबाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम’ की रपट के अनुसार पीसीबी का कहना है कि इस साल जून में आईसीसी महिला विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम की कप्तानी मारूफ को सौंपी गई है।

तीन दिन पहले सना ने अपनी टीम की साथी खिलाड़ियों को एक ई-मेल के जरिए प्रशिक्षण सत्र और फिटनेस शिविर में हिस्सा लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद पीसीबी ने अपना यह फैसला सुनाया है।

बोर्ड ने न केवल सना से पाकिस्तान की महिला वनडे टीम की कप्तान छीनी है, बल्कि टीम प्रबंधन में भी कई बदलाव किए हैं। इस क्रम में पीसीबी ने महिला टीम की महाप्रबंधक शमला हाशमी को भी उनके पद से हटा दिया है। इसके अलावा, मोहम्मद इलयास के नेतृत्व वाली चयन समिति को भी बर्खास्त कर दिया गया।

इसके अलावा, पीसीबी ने महिला टीम की प्रबंधक आयशा अशर को भी उनके पद से हटा दिया है। हालांकि, उन्हें अंतरिम रूप से महाप्रबंधक की जिम्मेदारी दी गई है।

सना से भले ही महिला वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई है, लेकिन वह एक खिलाड़ी के तौर पर टीम में मौजूद रहेंगी।

पीसीबी के चेयरमैन नजाम सेठी ने कहा कि यह फैसला टीम के गिरते प्रदर्शन को देखते हुए लिया गया है। काफी समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है। आशा है कि बोर्ड महिला टीम को सशक्त बनाने में सफलता हासिल करे।