लंदन। ब्रिटिश वॉचडॉग ने 31 हजार ऐसे वेब पेज ढूंढे हैं, जिनमें बाल यौन शोषण से जुड़ी तस्वीरें हैं। हैरानी वाली बात तो यह है कि इन तस्वीरों को खरीदने के लिए बिटकॉइन्स का इस्तेमाल किया जा रहा है।
समाचार चैनल स्काई न्यूज की मंगलवार की एक रपट के मुताबिक इंटरनेट वॉच फाउंडेशन (आईडब्ल्यूएफ) ने कहा कि बीते साल पहली बार यह सामने आया था कि बच्चों के यौन शोषण से संबंधित तस्वीरें रखने वाली अधिकांश वेबसाइटों ने भुगतान के रूप में डिजिटल मुद्रा को स्वीकार किया था।
चौंकानेवाली बात तो यह है कि इस एक साल के दौरान बाल यौन शोषण से संबंधित तस्वीरों वाले वेब पेजों की संख्या दोगुनी से भी अधिक हो गई है।
रपट के मुताबिक, साल 2013 में आईडब्ल्यूएफ द्वारा बाल यौन शोषण से संबंधित तस्वीरें व वीडियो रखने वाले 13,182 वेबसाइटों को हटाया गया था, जबकि साल 2014 में यह संख्या बढ़कर 31,266 हो गई है।
बीते साल जनवरी तथा अप्रेल के बीच 37 वेबसाइटों द्वारा बिटक्वॉइन के माध्यम से बाल यौन शोषण से संबंधित तस्वीरों को बेचने की खबर आई थी। वॉचडॉग ने कहा कि उनमें से कुछ वेबसाइट वैध थे, जिन्हें हैक कर उसपर इस तरह के काम किए जा रहे थे।