सबगुरु न्यूज-आबूरोड। आबूरोड भाजपा को माउण्ट आबू उपखण्ड अधिकारी का नगर पालिका क्षेत्र में किया जा रहा निरीक्षण खलने लगा है। आबूरोड शहर मंडल ने शुक्रवार को एक आवश्यक बैठक बुलवाकर उपखण्ड अधिकारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लेकर राज्य सरकार को भेजने का निर्णय किया है।
नगर मंडल अध्यक्ष राजेन्द्रकुमार अग्रवाल ने बैठक में माउण्ट आबू उपखण्ड अधिकारी के आबूरोड नगर पालिका क्षेत्र में छोटे-छोटे भवन निर्माणों का निरीक्षण करना नगर पालिका के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में बाधा डालकर तानाशाही रवैया अपना रहे हैं।
अग्रवाल ने बताया कि बैठक में मंडल महामंत्री रमेश वैष्णव, दीपक बारोठ, उपाध्यक्ष महावीर अग्रवाल, प्रहलाद भाटी, मंत्री राकेश अग्रवाल, भवानीसिंह ने आरोप लगाया कि भामाशाह योजनाओं समेत अन्य योजनाओं के काम पीछे चल रहे हैं उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे लोग भाजपा को कोस रहे हैं।
उन्होंनेे बताया पार्षद रितेशसिंह चौहान, किरण रैगर, कमलेश सैनी, मदनसिंह, अमरसिंह, दीपक राणा, रेखा जीनगर, आशा बंजारा, रीना शाक्य आदि ने भी बैठक में उपखण्ड अधिकारी के नगर पालिका क्षेत्र में हस्तक्षेप पर आपत्ति जताई।