कानपुर। शहर आए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करने जा रहे आप पार्टी के जिला संयोजक सहित कई पदाधिकारियों को भाजपाईयों ने जमकर पीटा।
ऐसा तब देखने को मिला जब पार्टी अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में अुनशासन में रहने का दंभ भरती है और इसी के चलते विरोधी पार्टियों को प्रदर्शन कर घिरती है।
ऐसे में भाजपा के जिन कार्यकताओं ने इस का कदम उठाया, उनका एक ही उद्देश्य हो सकता है वह है केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने अपने-अपने नंबर बढ़वाने का।
दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार कानपुर महासंपर्क अभियान की समीक्षा करने आए थे। इस दौरान विरोधी पार्टियों द्वारा अलग-अलग तरीके से उनके आने का विरोध किया गया।
इसी विरोध के दौरान आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता समीक्षा स्थल पर पहुंचे और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर ज्ञापन दिए जाने की मांग करने लगे।
इससे गुस्साएं भाजपाईयों ने जिला संयोजक समेत सभी को जमकर पीटा। इस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी पिटाई की गई कि सभी चोटिल हो गए।
पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से सभी को बमुश्किल मारपीट करने वालों के चंगुल से छुड़ाया। इस घटनाक्रम पर नजर डाले तो वजह बहुत बड़ी नहीं थी और मारपीट करने वाले कार्यकर्ता समझा-बुझाकर भी आप नेताओं को वापस लौटा सकते थे।
लेकिन उन्होंने ऐसे नहीं किया और कानून को ताक पर रखकर इस तरह से की हरकत कर डाली।
भाजपा जैसी अनुशासित पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा इस तरह के रवैये को अपनाए जाने से एक बात साफ है सभी, राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी के चलते अपने को हाईलाइट करने की जुगत में थे या यूं कहे की अपने-अपने नंबर बढ़वाने में।