Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बीजेपी ने यूपी चुनाव के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची – Sabguru News
Home Breaking बीजेपी ने यूपी चुनाव के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची

बीजेपी ने यूपी चुनाव के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची

0
बीजेपी ने यूपी चुनाव के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची
bjp announce list of 40 star campaigners for UP polls 2017
bjp announce list of 40 star campaigners for UP polls 2017
bjp announce list of 40 star campaigners for UP polls 2017

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को यूपी विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण को लेकर अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं।

प्रदेश अध्यक्ष सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने इन स्टार प्रचारकों के नाम की सूची मुख्य निर्वाचन आयुक्त को दी है। खास बात है कि इस लिस्ट में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी सहित विनय कटियार और वरूण गांधी जैसे चर्चित नामों को शामिल नहीं किया गया है।

ये है स्टार प्रचारक

इनमें नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरूण जेटली, वेंकैया नायडू, रामलाल, स्मृति जुबिन ईरानी, ओम प्रकाश माथुर, केशव प्रसाद मौर्य, कलराज मिश्र, उमा भारती, शिवराज सिंह चौहान, वसुन्धरा राजे सिंधिया, पीयूष गोयल, डॉ. महेश शर्मा, योगी आदित्यनाथ और डॉ. संजीव बालियान के नाम शामिल हैं। इसके अलावा राम बिलास पासवान, मुख्तार अब्बास नकवी, हेमा मालिनी, जनरल वीके सिंह, साध्वी निरंजन ज्योति, संतोष गंगवार, शिव प्रकाश, सुनील बंसल, राजवीर सिंह, कौशल किशोर, मनोज तिवारी, स्वामी प्रसाद मौर्य, एसपी सिंह बघेल, हुकुम सिंह, डॉ. रामशंकर कठेरिया, रविकांत गर्ग, भूपेन्द्र यादव, बीएल वर्मा, मेनका गांधी नरेन्द्र कश्यप, अवतार सिंह भड़ाना और लोकेश प्रजापति को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है।